अरबों रुपये का कर दिया देश का सबसे बड़ा फर्जी स्टाम्प घोटाला,11साल बाद जेल में हो गई उसकी मौत Attack News 

पुणे, 24 अक्टूबर । अरबों रुपये के फर्जी स्टाम्प पेपर घोटाले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी की कल रात बेंगलुरु के एक अस्पताल में मौत हो गयी।

यरवदा जेल के एक अधिकारी ने आज बताया कि तेलगी (65) की मौत बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में हुई है।

;वह पिछले 11 वर्षाें से जेल में था।
attacknews