spa canter sex rackets इंदौर 10 अक्टूबर । तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर में छापेमारी कर 23 लड़कों-21 लड़कियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया, जबकि लापरवाही के चलते 4 सिपाही को निलंबित कर थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने सोमवार शाम न्यू पलासिया क्षेत्र में वेस्टर्न कॉर्पोरेट हाउस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर डिजायर एंड थाई स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हए 21 युवतियों और 23 युवकों को पकड़ा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। स्पा संचालक गणेश राठौर ने बताया कि स्पा पिछले चार वर्षों से संचालित किया जा रहा था।
बिल्डिंग में तीन ऑफिस किराए पर लिए गए हैं, जहां पर केबिन बनाकर देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। पकड़े गए युवक-युवतियों से पुलिस नें तीन लाख 18 हजार रुपए जब्त किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि गणेश ने सुनील जोधान और मनीष कालरा से 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह के हिसाब से तीनों ऑफिस किराए पर लिए थे।
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पकड़ी गई युवतियां इंदौर, सागर, शिवपुरी, मणिपुर, कोहिमा, थाईलैंड, पीथमपूर और धार की हैं। संचालक इंदौर सहित उज्जैन में भी स्पा सेंटर संचालित कर रहा है। कार्रवाई के बाद दो बीट आरक्षक, थाने के 2 जवानों को निलंबित करने के साथ थाना प्रभारी राजकुमार यादव को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने आगे बताया की बिल्डिंग मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जो युवतियां पकड़ाई हैं, वो कहीं टूरिस्ट वीजा पर यहां आकर काम तो नहीं करने लगी थी। अगर ऐसा होगा, तो उसके तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
इस खुलासे के बाद डीआईजी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे सभी अपने इलाके में संचालित स्पा सेंटर्स की जानकारी निकालें और उनका वेरिफिकेशन कराएं। किसी भी थाना क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियां होते पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी सहित बीट प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।