दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने  पुलवामा के बगीचों में दो अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरणों (IID) का पता लगाकर निष्क्रिय किया,जिले में बड़ी त्रासदी टली attacknews.in

 

श्रीनगर, 31 मई । दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सोमवार को पुलवामा जिले के बगीचों में दो अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरणों (आईआईडी) का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे जिले में बड़ी त्रासदी होने से टल गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि आतंकवादी पुलवामा के अवंतीपोरा में आईईडी हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

इस सूचना के मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह पुलवामा के पंजगाम गांव के बाग में एक आईईडी का पता लगाया।

उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते को तत्काल बुलाया गया जिसने तुरंत बम को निष्क्रिय कर दिया गया।

पुलवामा के अवंतीपुरा में एक अन्य आईईडी का पता लगने के बाद उसे निष्क्रिय किया गया।

इन क्षेत्रों की घेरांबदी की गयी है और आईईडी लगाने के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।