नयी दिल्ली, 29 अप्रैल । कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की संस्थाओं को कमजोर करने और वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में परिवर्तन की आंधी के आसार हैं।
पार्टी की ‘जन आक्रोश’ रैली में सोनिया ने कहा, ‘मोदी सरकार ने देश के साथ विश्वासघात किया है। मोदी जी ने जो वादे किए, वो पूरे नहीं हुए।’
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने कहा, ‘आप लोग (कार्यकर्ता) जिस गर्मजोशी से यहां आए हैं उससे साबित होता है कि देश मे परिवर्तन की आंधी के आसार हैं।
उन्होंने कहा, ‘ देश में परेशानी का माहौल है। छोटे कारोबारी, किसान, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं। दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया लेकिन आज युवा परेशान है। सभी के साथ धोखा हुआ है।’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया और महंगाई बढ़ गई है।
सोनिया ने सवाल किया, ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा …. इस दावे का क्या हुआ। भ्रष्टाचार बढ़ गया है। सत्ता हथियाने के लिए जो वादे किए गए थे वो सब खोखले साबित हुए।’
उन्होंने कहा, ‘देश हिंसक दौर से गुजर रहा है। संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। चुनाव को ध्यान में रखकर समाज को बांटा जा रहा है। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।attacknews.in