सोनीपत, 18 मार्च । हरियाणा में सोनीपत जिला अदालत परिसर में गुरुवार को पेशी पर लाए गए कुख्यात बदमाश अजय बरोणा को सुरक्षा दस्ते में शामिल सिपाही ने ही गोलियां मार दी, जबकि गांव बरोणा में अजय के पिता कृष्ण की भी गोली मारकर हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप बड़वासनी गैंग के शार्प शूटर अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को जनवरी, 2018 में रोहतक की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ हत्याओं सहित कई मामले दर्ज थे। वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद था।
अवैध हथियार के मामले में गुरुवार को उसकी सोनीपत अदालत में पेशी थी। पेशी के बाद वह अदालत परिसर में कैदी वाहन में बैठा था। इसी दौरान साथ आए सिपाही महेश ने पिस्तौल निकालकर उसे तीन गोली मार दी।
महेश गांव गामड़ी का रहने वाला है और रोहतक में तैनात है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) डॉ.रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजय उर्फ बिट्टू ने महेश के किसी जानकार से 15 लाख रुपये ले रखे थे और वापस मांगने पर वह जेल से धमकी देता था। पुलिस हालांकि मामले को गैंगवार से जोडक़र भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की तह तक जाया जाएगा। फिलहाल सिपाही महेश से पूछताछ जारी है।
घटना के कुछ देर बाद बिट्टू के पिता कृष्ण चंद को भी उनके गांव बरोणा में गोली मारकर घायल कर दिया गया. आरोपी के पिता और बेटे दोनों को गोली मारने का आरोप उनके साथ शामिल सिपाही महेश पर लगा है.
पुलिस टीम मामले में जांच कर रही थी कि इसी दौरान पता लगा कि अजय उर्फ बिट्टू के पिता कृष्णचंद की उनके गांव बरोणा में गोली मार दी गई है।
घायल कृष्ण चंद को गंभीर हालत में सामान्य अस्पताल सोनीपत लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
कुख्यात अजय उर्फ बिट्टू गांव बड़वासनी के शराब कारोबारी व कुख्यात बदमाश संदीप बड़वासनी गैंग का शार्प शूटर है। संदीप बड़वासनी की पहले ही हत्या की जा चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।