नयी दिल्ली,23 जून । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कुप्रबंधन और गलत नीतियों के कारण देश आज कई तरह के संकट से घिर गया है और चारों तरफ पीड़ा एवं भय का माहौल है और राष्ट्र की सुरक्षा पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
श्रीमती गांधी ने मंगलवार को यहां पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश आज जिन परिस्थितियों से जूझ रहा है, उन्हें सुखद नहीं कहा जा सकता है।
उन्हें एक कहावत ‘दुखद घटनाएं कभी अकेले नहीं आती’ को उद्धृत करते हुए कहा कि देश भयावह आर्थिक संकट,भयंकर महामारी और अब चीन के साथ सीमा पर एक बड़े संकट का सामना कर रहा है। भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियां और कुप्रबंधन के कारण देश में आज व्यापक पीड़ा तथा भय का माहौल है और हमारी सुरक्षा तथा भूभागीय अखंडता पर खतरा मंडरा रहा है।
चीन के साथ सजगता से निपटने की जरूरत: कांग्रेस
कांग्रेस ने सरकार पर कोविड-19 से निपटने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके कुप्रबंधन के कारण देश इस महामारी की गंभीर चपेट में है और इसी दौरान चीन सीमा पर इससे बड़ा संकट खड़ा हो गया है जिससे सजगता से नहीं निपटा गया तो स्थिति बहुत गंभीर हो जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड-19, चीन सीमा पर घुसपैठ तथा अन्य मुद्दों पर आयोजित पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने में असफल रही सरकार ने लोगों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया है। इस महामारी से निपटने में सामने आया सरकार का कुप्रबंधन देश के लिए खतरनाक साबित होगा।
उन्होंने कहा कि इसी बीच नया संकट चीन सीमा पर पैदा हुआ है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सरकार राजनयिक स्तर पर विचार विमर्श कर इस संकट के समाधान के लिए मजबूत और सुलझी हुई पहल करेगी और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए परिक्व कदम उठाएगी।
पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि यह सरकार कोविड-19 से साहस और प्रभावी तरीके से निपटने में असफल रही है और अब देश के समक्ष इससे बड़ा संकट चीन सीमा पर पैदा हो गया है। यह बहुत गंभीर मामला है और इससे निपटने के लिए सरकार को गंभीर और प्रभावी प्रयास करने होंगे।