मुंबई , 11 जुलाई । सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने से संबंधित मामले में अभियोजन पक्ष के दो और गवाह आज अपने बयानों से मुकर गये। अभी तक इस मुकदमे के 85 गवाह अपने बयानों से मुकर चुके हैं।
आज मुकरने वाले गवाहों में वकील कृष्णा त्रिपाठी भी शामिल हैं , जो पहले प्रजापति की वकील हुआ करती थीं।
दूसरा गवाह है महिपाल सिंह। राजस्थान पुलिस की हिरासत में 2006 में प्रजापति के फरार होने के बाद सिंह ही अधिकारियों को गाड़ी से लेकर गया था।
दोनों आज सीबीआई न्यायाधीश एस . जे . शर्मा के समक्ष पेश हुए।
त्रिपाठी ने आज अपने बयान में कहा कि वह प्रजापति के खिलाफ उज्जैन में दर्ज चोरी के तीन मुकदमे देख रही थीं।attacknews.in