सीहोर, 15 मार्च । मध्यप्रदेश के सीहोर कोतवाली पुलिस ने आज दतिया जिले के निलंबित टीआई शिशिरदास के खिलाफ अपराध दर्ज करके उसे इटारसी से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे 50 हजार की जमानत पर छोड़े जाने के आदेश हुए हैं।
पुलिस के अनुसार सीहोर की एक महिला नायब तहसीलदार को कथित तौर पर परेशान करने वाले दतिया जिले में पदस्थ टीआई शिशर दास के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने आज प्राथमिकी दर्ज कर उसे होशंगाबाद जिले के इटारसी से गिरफ्तार कर लिया। उसे शाम को सीहोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई और 50 हजार की जमानत पर छोड़े जाने के आदेश दे दिए गए।
शिशिरदास के खिलाफ पहले भी एक अपराध कोतवाली सीहोर में दर्ज हुआ था, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित भी किया गया था और बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत प्राप्त कर ली थी।
कल फिर उस महिला नायब तहसीलदार परेशान करने वाला एक वीडियाे वायरल हुआ, जिस पर आज फिर एक मामला कायम किया गया।
इसी मामले निलंबित टीआई की गिरफ्तारी हुई है।