उज्जैन 11 जनवरी। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी दर्शन के लिये आते हैं। भगवान भोलेनाथ के दर्शनार्थियों में प्रतिदिन वृद्धि भी हो रही है।
आस्था एवं श्रद्धा से सरोबार भक्त भगवान महाकाल के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने के बाद स्वेच्छा से मन्दिर में विभिन्न स्थानों पर रखी दानपेटियों, चेक एवं ऑनलाइन भुगतान से दानराशि में लगातार वृद्धि हो रही है।
महाकाल मन्दिर में एक अप्रैल 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक नौ माह में कुल 11 करोड़ 96 लाख 78 हजार 397 रूपये दानराशि प्राप्त हुई है। इस राशि में हाल ही में एनएचडीसी द्वारा दान किये गये तीन करोड़ 92 लाख रूपये भी शामिल है।
एनएचडीसी द्वारा कुल आठ करोड़ रूपये का दान महाकाल मन्दिर को देने की घोषणा की गई है। इसमें पहली किश्त तीन करोड़ 92 लाख रूपये है। नोटबन्दी के बाद से भगवान महाकाल के मन्दिर में दानराशि में वृद्धि हुई है।
कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जहां नोटबन्दी के बाद तिरूमाला तिरूपति देवस्थान में दानराशि में कमी आई है, वहीं श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दानराशि में वृद्धि हुई है।
एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक महाकाल मन्दिर में दानपेटी, चेक एवं ऑनलाइन प्रक्रिया से सात करोड़ 30 लाख 30 हजार 82 रूपये, एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 तक आठ करोड़ 27 लाख 34 हजार 973 रूपये, एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक 13 करोड़ 39 लाख 15 हजार 223 रूपये और एक अप्रैल 2017 से 31 दिसम्बर 2017 तक नौ माह में 11 करोड़ 96 लाख 78 हजार 397 रूपये की दानराशि प्राप्त हुई है।attacknews.in