Home / राजनीति / शिवराज सिंह चौहान ने कहा:बेटियों को शिक्षकों की भर्ती में 50% और पुलिस में 33%आरक्षण रहेगा Attack News

शिवराज सिंह चौहान ने कहा:बेटियों को शिक्षकों की भर्ती में 50% और पुलिस में 33%आरक्षण रहेगा Attack News

उज्जैन/भोपाल/छतरपुर/ग्वालियर 14 मई । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश को पूरी तरह बदलने के प्रयास किए है। इसी का परिणाम है कि आज समाज के प्रत्येक वर्ग में खुशहाली दिखाई देती है। 2003 से पहले कांग्रेस ने जिस बदहाल स्थिति में मध्यप्रदेश को पहंुचा दिया था उससे बच्चे, बूढे, जवान सभी बदहवास जीवन जी रहे थे। हमने सब के जीवन को आनंद की ओर मोड़ने का जो व्रत लिया है। हम उसकी ओर तेजी से बढ़े है और अंत्योदय तक अपना पसीना निरंतर बहाते रहेंगे। श्री चैहान आज पंचायत चलो महाअभियान के तहत मध्यप्रदेश के अलग अलग हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे।

श्री चौहान आज अपने पंचायत प्रवास के तहत हुजूर विधानसभा के पिपलिया जाहरपीर, उज्जैन दक्षिण के गोठडा सिकंदरी, उज्जैन ग्रामीण के खजुआ, छतरपुर के राजनगर और ग्वालियर ग्रामीण की बरेठा पंचायत में पहंुचे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि कोई गांव का घर ऐसा नहीं रहेगा जिसमें बिजली न हो और उस दिशा में बहुत ईमानदारी और बहुत तेजी से प्रयास हुए है। हमारी सरकार आने से पहले केवल 2900 मेगावाट विद्युत उत्पादन होता था जिसे बढ़ाकर हमने 18800 मेगावाट किया है। मध्यप्रदेश में हमने डेढ़ लाख कि.मी. सडके बनाई है। जबकि पहले कांग्रेस के शासन में सड़के लापता थी। लोग कहते थे कि गढ्ढो में सड़क है या सड़कों में गढ्ढा है, यह मध्यप्रदेश में समझ नहीं आता। सिंचाई के क्षेत्र में हमने 40 लाख हेक्टेयर के रकबे को सिंचित किया है और 2025 तक यह रकबा80 लाख हेक्टेयर हो जायेगा। नर्मदा को गंभीर, पार्वती और कालीसिंध से जोड़कर समूचे अंचल को हरा भरा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बेटियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। बेटियों को बुरी नजर से देखने वाले नरपिशाचों के लिए कठोरतम दंड अर्थात मृत्यु का प्रावधान किए जाने की पहल हमने की। जिस पर कानून बनाकर हमारी केन्द्र सरकार ने बेटियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है। बेटियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण तथा पुलिस की भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।

श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बदलता मध्यप्रदेश गांव, गरीब,मजदूर, किसान के भाग्य को भी तेजी से बदल रहा है। इस दिशा में मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब लोगों को ढाई एकड़ तक के भूमि स्वामी को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का लाभ दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहेगा। पट्टा देकर उसे मालिक बनाया जायेगा तथा 2022 तक सभी को पक्का घर दे दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब परिवार में 60 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति की सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी और दुर्घटना होने पर 4 लाख दिए जायेंगे। हमने मानवता के लिए ऐसे कई कार्य किए है जो यह सिद्ध करते है कि हमारा सरोकार मनुष्य के दुनिया में आने से पहले अर्थात गर्भकाल से लेकर वृद्धावस्था तक है। किसी भी व्यक्ति को उसके जीवन में आने वाली कैसी भी विपरीत परिस्थिति में अकेला नहीं छोडा जायेगा। सरकार मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक को संकट की घड़ी में सभी प्रकार की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। यह सरकार इस मध्यप्रदेशवासियों की सरकार है, इसलिए उनके सुख दुख की चिंता करना इस सरकार का धर्म है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सम्मानित कर उन्हें प्रमाण पत्र आदि भेंट किए। इन योजनाओं में मुख्य रूप से लाडली लक्ष्मी योजना, राष्ट्रीय सहायता योजना, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अलावा स्वाइल हेल्थ कार्ड आदि का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने युवा मोर्चा द्वारा पंचायत स्तर पर गठित स्पेशल 11 के युवा कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे