Home / राजनीति / शिवराज सिंह चौहान ने कहा,कश्मीर समस्या कांग्रेस की देन Attack News 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा,कश्मीर समस्या कांग्रेस की देन Attack News 

भोपाल 15 अक्टूबर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज गुजरात के भरुच जिले के अंकलेश्वर में गुजरात गौरव यात्रा में शामिल हुए। गुजरात के लोगों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुये श्री चौहान ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ने अभूतपूर्व विकास किया है। घोटाले करने वाली कांग्रेस को विकास नहीं दिखेगा। उन्होंने् कहा कि विकास देखने के लिये आंखें चाहिए। अंधो को विकास नहीं दिखता केवल आँख नहीं बुद्धि भी चाहिये। सोच-समझ भी चाहिए।

श्री चौहान ने लोगों से आग्रह किया है कि गुजरात को बदनाम करने वालों और गुजरात को विकास का मजाक उड़ाने वालों को सबक सिखायें। उन्होंने कहा कि गुजरात को बदनाम करने वालो को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

कश्मीर समस्या के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए श्री चौहान ने कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर का मामला पं. जवाहरलाल नेहरु ने सरदार पटेल को दे दिया होता तो आज जम्मू-कश्मीर की समस्या नहीं होती। उन्होंने कहा कि गुजरात की धरती पर तीन महापुरुषों ने जन्म लिया है- महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और श्री नरेन्द्र मोदी जी। महात्मा गांधी केवल गुजरात के नहीं पूरी दुनिया के गौरव हैं। यदि वल्लभ भाई पटेल न होते तो भारत का वह स्वरूप भी नहीं होता जो आज है। श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात ही नहीं भारत का गौरव विश्व में बढ़ा रहे हैं।

श्री चौहान ने कहा कि गुजरात में कपास का उत्पादन चार गुना बढ़ गया है। मूंगफली का उत्पादन दोगुना हो गया है। फलों का उत्पादन चार गुना हो गया है। सब्जियों का उत्पादन छह गुना हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन की तुलना में 6000 मिल्क को-ऑपरेटिव सोसायटीज अधिक कार्य कर रही हैं। भाजपा के कार्यकाल में 50 नई यूनिर्वसिटी खुली हैं। कांग्रेस शासन में सिर्फ सात यूनिवर्सिटी होती थी। इंजीनियरिंग कॉलेजों में आज डेढ़ लाख सीटें हैं, जो पहले सिर्फ 8 हजार थीं। दो दशकों में गुजरात का बजट बढ़कर पौने दो लाख करोड़ रुपये हो गया है। वर्ष 1995-96 में गुजरात में प्रति व्यक्ति आय साढ़े तेरह हजार रुपये थी, जो कि आज 10 गुना बढ़ गई है। आज यह डेढ़ लाख रुपये प्रति व्यक्ति हो गई है। दो दशक पहले कांग्रेस के शासनकाल में गुजरात में सिर्फ, नौ हजार करोड़ रुपये का कृषि उत्पादन होता था। आज यह बढ़कर सवा लाख करोड़ रुपये का हो गया है। आज अनाज उत्पादन 47 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 63 लाख मीट्रिक टन हो गया है। विद्युत उत्पादन 36 हजार मेगा यूनिट से बढ़कर एक लाख से अधिक हो गया है। गुजरात का यह विकास राहुल गांधी को नहीं दिखेगा।

श्री चौहान ने कहा कि आदर्श सोसायटी घोटाला, कोयला घोटाला, कोयले की दलाली समरीन घोटाला, टूजी घोटाला और जीजाजी घोटाला करने वाली कांग्रेस विकास नहीं देख सकती। कांग्रेस ने हिन्दुस्तान को बर्बाद कर दिया था। कांग्रेस के समय गुजरात में केवल घोटाले होते थे। बिजली, पानी, सड़क, खेती सब बहुत खराब स्थिति में थे। सिर्फ दंगे होते थे और कर्फ्यू में समय बीतता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आज गुजरात शांति का टापू बन गया है। विकास का मॉडल बन गया है। कई राज्य गुजरात के विकास से प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जैसा प्रधानमंत्री इसके पहले देश में नहीं हुआ। आज पूरे विश्व में मोदीजी का मान-सम्मान है। उनके सशक्त नेतृत्व के ही कारण चीन को पीछे हटना पड़ा। किसी समय कांग्रेस के शासन में चीन का हमला हुआ और चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया। नेहरु जी प्रधानमंत्री थे उन्होंने विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रहते कोई भी देश भारत की एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता। उन्होंने दुश्मन की धरती पर घुसकर मारा और सर्जीकल स्ट्राईक की। आज जम्मू कश्मीर में पत्थर चलना बंद हो गये। जल्दी ही ऐसा ऐतिहासिक क्षण भी आयेगा जब जम्मू-कश्मीर शांति का टापू बन जायेगा।

प्रधानमंत्री ने 2022 तक सबको पक्का मकान देने की योजना बनायी है। हजारों बहनों का दर्द समझकर रसोई गैस देने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह की जोड़ी भारत को आगे ले जा रही है

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे