Home / राजनीति / भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में शिवराज ने रिकॉर्ड बहुमत से सरकार बनाने की बात के साथ कार्यकर्ताओं को निडर रहने को कहा attacknews.in

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में शिवराज ने रिकॉर्ड बहुमत से सरकार बनाने की बात के साथ कार्यकर्ताओं को निडर रहने को कहा attacknews.in

भोपाल 8 दिसम्बर । हम 2013 के विधानसभा चुनाव से भी अधिक सीटें जीतने जा रहे है। यह हमारा आंकलन है और इसका ठोस आधार हमारे पास है। हमारे कार्यकर्ता का कठोर परिश्रम, हमारी सरकार द्वारा किए गए काम और विभिन्न स्तर पर प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर हम आत्मविश्वास से भरे हुए है। यह स्पष्ट है कि जनता के पास कांग्रेस को वोट देने का कोई कारण नहीं था। यह जो ढाई प्रतिशत वोट बढ़ा है वह भाजपा सरकारों की नीतियों और योजनाओं को स्पष्ट समर्थन है।

यह बात आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कही। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पहले आगे के पांच साल के लिए नेतृत्व की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री का सभी कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया और फिर मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष को कुशल संगठनात्मक संचालन के लिए अभिनंदित किया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हमारे व्यवहारिक आंकलन के सामने कोई भी आंकलन टिकता नहीं है और हमने देखा है कि मतदाताओं में और विशेषकर युवाओं, महिलाओं तथा नवमतदाताओं में भाजपा के प्रति विशेष स्नेह उमड़ रहा था। इस बार 40 लाख नए मतदाताओं ने वोट डाला और वह वोट हमारा वोट था। इस चुनाव में गरीबों ने भाजपा का साथ दिया है। क्योंकि हमारी सरकार ने गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया है। हम जोरदार और स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रहे है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस बौखलाई हुई है। इसलिए रोज नए प्रपंच कर रही है। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि सत्ता के बिना बिन पानी की मछली की तरह तड़प रही कांग्रेस मतगणना के समय माहौल खराब करने का प्रयास करेगी। लेकिन हमारे कार्यकर्ता को डटे रहना है, अडे रहना है। कांग्रेस के किसी भी दुस्साहस से डरने की आवश्यकता नहीं है। कार्यकर्ताओं को यह बात भी अच्छी तरह समझने की आवश्यकता है कि एक्सिट पोल ने 2008 में और 2013 में भी हमें ज्यादा सीट नहीं दी थी। फिर भी हम प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आए और हमारा संगठनात्मक और तकनीकी आंकलन आज हमें फिर इस बात की गारंटी दे रहा है कि एक्सिट पोल की सच्चाई से कहीं दूर हम भारी बहुमत के साथ अगले पांच साल फिर मध्यप्रदेशवासियों की सेवा करेंगे। हम सभी जानते है कि मध्यप्रदेश की जनता ने2008 में हमें जो सीटें दी थी, उससे अधिक सीटें 2013 में प्राप्त हुई। हमें उम्मीद है कि यह बढ़ता क्रम जारी रहेगा और कार्यकर्ताओं को अत्यधिक उत्साहजनक परिणाम प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि हम पिछली बार से भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनायेंगे। हमने सभी स्तर पर आंकलन करा लिया है और सभी आंकलन यह कहतें है कि सरकार की योजनाओं ने मतदाता को भाजपा की ओर बड़ी तादाद में आकर्षित किया है। ऐसे एक्सिट पोल का कोई अर्थ नहीं है जो सभी एक दूसरे के विरूद्ध आंकड़े देते है। लेकिन वहीं हमने अपने तरीके से जो आंकलन कराया है उसमें हम बहुत कंजूसी करके भी बताए तब भी हमें भारी मात्रा में सीटें मिल रही है और आश्चर्य नहीं होगा कि इस बार भाजपा पहले से भी अधिक सीटे जीतकर एक नया रिकार्ड कायम करे।

यह कांग्रेस को भी पता है कि हम प्रचंड विजय की ओर बढ़ गए है। यही कारण है कि कांग्रेस लगातार ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ने के लिए नए नए जतन कर रही है। कांग्रेस ने हारने के बाद यही बाकी राज्यों में किया था और यही मध्यप्रदेश में करने वाली है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता रखें। किसी से डरने की या किसी के दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारियों को मतगणना तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश भी दिए। भारत माता की जोरदार जयकारे के साथ बैठक का समापन हुआ।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे