Home / राजनीति / शत्रुघ्न सिन्हा बोले:मेरी 80 फीसदी पार्टी लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति के तौर पर चाहती थी

शत्रुघ्न सिन्हा बोले:मेरी 80 फीसदी पार्टी लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति के तौर पर चाहती थी

नई दिल्ली 14 अक्टूबर: प्रारंभ में राष्ट्रपति पद के लिए नामित किए गए बीजेपी के अनुभवी नेता लालकृष्ण आडवाणी के लिए मेहनत करने वाले बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक चैनल को बताया कि उन्होंने बीजेपी में इस मुद्दे पर बड़ी संख्या में लोगों से बात की थी.
सिन्हा ने कहा कि “मेरी 80 फीसदी पार्टी लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति के तौर पर चाहती थी.”
सिन्हा ने आडवाणी को अपना दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, गुरु और अपना अंतिम नेता बताया. बीजेपी द्वारा रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए नामित किए जाने से कुछ हफ्तों पहले इस अभिनेता व राजनेता ने ट्विटर पर 89 वर्षीय पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी के समर्थन में एक अभियान चलाया था.
जब पूछा गया कि क्या आडवाणी ने अपनी पिच के बारे में सोचा, तो सिन्हा ने कहा “इस तरह नहीं, जिस तरह हमने योजना बनाई थी.”

71 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा 2013 में आडवाणी के नेतृत्व में बने बीजेपी के उस समूह का हिस्सा थे जिसने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में न चुनने का पार्टी से आग्रह किया था. इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था और मोदी के नेतृत्व में 2014 के राष्ट्रीय चुनावों में बीजेपी को बड़ी जीत मिली. इसके कुछ समय बाद ही आडवाणी की पार्टी में सलाहकार की भूमिका समाप्त कर दी गई और वे औपचारिक मौजूदगी तक ही सीमित हो गए. इन हालात में पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा भी बीजेपी के अभियानों और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से बाहर रखे जाने लगे. सिन्हा पार्टी में अपनी नीतियों के आलोचकों के साथ अक्सर जोरदार संघर्ष करते हैं और कहते हैं कि वे कभी भी बीजेपी नहीं छोड़ेंगे.

शत्रुघ्न ने कहा, “बीजेपी मेरी पहली, आखिरी और एक मात्र पार्टी है. मैंने इसे तब ज्वाइन किया था जब संसद में इसके केवल दो सांसद थे.” उन्होंने उन्हें अनदेखा किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को परोक्ष रूप से निशाना बनाते हुए कहा कि अब है “टू मेन आर्मी.”

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि “मैंने कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे समय नहीं दिया. हालांकि वह मेरे बेटे के विवाह के लिए आए थे, जिसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं.”
उन्होंने यह भी याद किया कि दो साल पहले बिहार के चुनावों से पहले उन्होंने अमित शाह के साथ बैठक करने की कोशिश की थी क्योंकि उन्हें चुनाव अभियान के लिए नहीं कहा गया था. उन्होंने कहा “मैं केवल एक था जिससे प्रधानमंत्री या किसी ने नहीं पूछा. मेरे लिए प्रचार सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा (उनकी बेटी और अभिनेत्री) ने किया और फिर भी मैं सबसे बड़े वोट शेयर के साथ जीता.”

शॉटगन कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले एक बड़े कार्यक्रम से उन्हें बाहर रखे जाने के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है.

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे