श्रवणबेलगोला 17 फरवरी। राजस्थान के बिजनेसमैन अशोक पाटनी ने शनिवार को श्रवणबेलगोला में महामस्तकाभिषेक के लिए 11.6 करोड़ रुपए में एक कलश खरीदा. इस कलश में अभिषेक के लिए दूध, शहद, जड़ीबूटियां, केसर, चंदन, नारियल पानी और कई महंगी चीजें शामिल थीं. बता दें 12 साल में एक बार बाहुबली या गोमतेश्वर की 58.8 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा का अभिषेक होता है. संगठित समिति के सूत्रों के दावे के अनुसार पाटनी ने करीब 12 करोड़ रुपए में ये कलश खरीदा है.
पहला कलश खरीदने वाले को ही गोमतेश्वर की मूर्ति का पहला अभिषेक करने का विशेषाधिकार मिलता है. अशोक पाटनी और उनका परिवार शनिवार को दोपहर 2:32 बजे महामस्तकाभिषेक की रस्म निभाएगा. पाटनी जयपुर में आरके मार्बल्स नाम की बहुराष्ट्रीय कंपनी चलाते हैं.
साल 2006 में भी उन्होंने 87वें महामस्ताभिषेक में कलश को 1.6 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस रस्म से जुड़े एक जैन मंदिर ने बताया कि ये पैसा श्रवणबेलगोला में एक 200 बेड वाला मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने में खर्च किया जाएगा. इसके अलावा दूसरा कलश कोलकाता स्थित व्यवसायी पंकज जैन और पारस जैन ने खरीदा है जिसकी कीमत सार्वजनिक नहीं की गई है.
पहले दिन विशालकाय मूर्ति का 108 ऐसे ही कलशों से अभिषेक किया जाता है. इसके बाद हर रोज 1008 कलशों से अभिषेक किया जाएगा. से कार्यक्रम 26 फरवरी को संपन्न होगा. गरीब जैन तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर प्रशासन मुफ्त में कलश उपलब्ध करवाता है. इन कलशों को अस्थायी मचानों की मदद से मूर्ति के ऊपर तक ले जाया जाता है. इसके बाद इससे मूर्ति को स्नान कराया जाता है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री विंध्यागिरि पहाड़ियों के ऊपर बाहुबली की प्रतिमा तक पहुंचने के लिए 640 स्टेप्स झुलसाती धूप में चढ़े थे.
उन्होंने डॉली का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था और बाकी के भक्तों के साथ ही चलना पसंद किया. इस साल 7 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की. साल 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने इसका उद्घाटन किया था.attacknews.in