श्रवणबेलगोला (कर्नाटक), 16 फरवरी । जैनियों के तीर्थस्थल श्रवणबेलगोला में कल से शुरू हो रहे भगवान बाहुबली के महामस्तकाभिषेक के लिए देश और विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है । महामस्तकाभिषेक का कार्यक्रम 12 साल में एक बार होता है।
यह समारोह तीर्थस्थल केंद्र में प्राचीन और समग्र जैन परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।attacknews.in
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सात फरवरी को महामस्तकाभिषेक से जुड़े अनुष्ठान कार्यक्रम की शुरूआत की थी। हालांकि, मुख्य समारोह कल से शुरू होगा और 25 फरवरी तक जारी रहेगा ।
श्रवणबेलगोला स्थित जैन मठ के प्रमुख चारूकीर्ति भट्टारक स्वामी के मुताबिक समारोह में 30 से 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है ।
प्रथम जैन तीर्थंकर आदिनाथ के पुत्र भगवान बाहुबली की 57 फुट ऊंची प्रतिमा विंध्यगिरि पहाड़ियों पर स्थित है। इसे एक ही पत्थर से बनाया गया है। बताया जाता है कि यह दुनिया में अखंड ग्रेनाइट से बनी सबसे बड़ी प्रतिमा है।attacknews.in