शाजापुर 16 जून। मध्य प्रदेश के शाजापुर में महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर हिंसा भड़क उड़ी। देखते ही देखते भीड़ का ये गुस्सा ऐसा रूप धारण किया कि लोगों ने कई गाड़ियां फूंक डाली। अज्ञात लोगों ने वहां की कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया।
स्थिति को काबू करने के लिए मौके पर पुलिस बल पहुंची। इसके साथ ही, पुलिस प्रशासन की तरफ से स्थिति नियंत्रण में करने के लिए वहां पर धारा 144 (जहां उस इलाके में 4 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने पर प्रतिबंध हो) लगाई गई।
करीब आधे घंटे तक चली इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी करते हुए 6 बाइक और एक ऑटो में आग लगा दी।
पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए करीब 20 मिनट तक आंसू गैस के गोले दागे। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।
दरअसल शनिवार दोपहर महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय समाज शौर्य यात्रा निकाल रहा था। यात्रा नई सड़क से बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास ईद को लेकर मुसलमानों का एक मंच लगा था, जिसमें गाने बज रहे थे।
जुलूस के कुछ दूर होने पर पुलिस ने साउंड कम करने के लिए युवाओं से कहा। इस पर वह विवाद करने लगे।
विवाद के बीच पिछली गली से कुछ मुस्लिम उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। पथराव के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई।
मौके का फायदा उठाने कुछ उप्रदवी हथियार लेकर भी सड़क पर उतर आए। उपद्रवियों को भगाने के लिए पुलिस ने मुख्य बाजार को तत्काल बंद करवाया और करीब 20 मिनट तक आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद भीड़ इधर-उधर भागने लगी और अफरातफरी का माहौल हो गया।
कहा जा रहा है कि इस हिंसा की वजह पत्थरबाजी है। कार्यक्रम के दौरान पहले किसी ने पत्थरबाजी की जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। देखते ही देखते भीड़ ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि पुलिस को उस पर नियंत्रण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
स्थिति पर निगरानी के लिये शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कोतवाली अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पद्म सिंह बघेल ने बताया, ‘‘शाजापुर शहर में आज धारा 144 लगा दी गयी है.’’ उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ जब कोतवाली पुलिस थाना इलाके में नई सड़क से एक जुलूस निकल रहा था और इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों गुट हिंसा पर उतारू हो गये, जिसमें कुछ मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया.
वहां मौजूद लोगों ने बताया, इसके अलावा उपद्रवियों ने नई सड़क स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान में तोड़फोड़ भी की. बघेल ने बताया, ‘‘पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया.’’
इस उपद्रव की घटना के समय पत्थरबाजी में करीब 6 लोग जख्मी हो गए। तभी कुछ लोगों ने बाइक में आग लगानी शुरू कर दी। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
करीब आधे घंटे तक हुई पत्थरबाजी में अाधा दर्जन लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने आगजनी करते हुए 5 बाइक और एक ऑटो में आग लगा दी।attacknews.in