शाजापुर 5 नवम्बर । जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर ग्राम सलसलाई में दुकान के बाहर बैठे एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग आपस में पथराव शुरू कर दिए और सड़क पर खड़े वाहनों में आग लगा दी गई।
घटना में चार लोग गंभीर और आठ लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना मिलते ही सलसलाई, अकोदिया, शुजालपुर, सारंगपुर, शाजापुर सहित आगर जिले से भी पुलिस बल गांव पहुंचा और उपद्रवियों को शांत करने में जुट गया। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। साथ ही हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने विवाद से जुड़े मुख्य लोगों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है।
विवाद का मुख्य कारण
घटना के पीछे मुख्य कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि, सलसलाई बस स्टैंड स्थित अपने रिश्तेदार की दुकान पर गांव का प्रकाश मेवाड़ा नामक युवक बैठा हुआ था। यहां पर 5-6 लोग एकजुट होकर पहुंचे और किसी बात को लेकर युवक के साथ मारपीट करने लगे।
मारपीट होता देख प्रकाश के परिचित भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इसके बाद प्रकाश के सहयोगी भी जुटे और दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। सलसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। मामला बिगड़ता देख अन्य थानों से भी पुलिस को घटना स्थल पर बुला लिया गया।attacknews
कुछ लोगों ने सड़क पर रखे एक ट्रैक्टर सहित कुछ अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। वहीं पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। कुछ गुमटियों को भी आग के हवाले कर दिय।
घटना के नियंत्रित करने के लिए लगभग आधा दर्जन थानों के बल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को संभाला। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।