शाहजहांपुर (उप्र), 18 सितंबर । स्वामी चिन्मयानंद की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से बुधवार को उन्हें शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ।
मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एम. पी. गंगवार ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद की हालत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया है ।
उन्होंने बताया कि स्वामी को आठ नंबर वार्ड में भर्ती कर लिया गया है । अभी उन्हें डॉक्टर ने देखा है और उन्हें आवश्यक दवाई दी गई है ।
गंगवार ने बताया कि स्वामी को बेचैनी और कमजोरी के अलावा दस्त की समस्या है । इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम बनायी जा रही है, जो उनका उपचार करेगी ।
बताया जा रहा है कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चिन्मयानंद के खिलाफ कानून की छात्रा की ओर से बलात्कार और शोषण के आरोप के कमलबंद बयान के बाद उनकी हालत और बिगड गई ।
डाक्टरों की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है । उनका शुगर लेबल लगातार कम और ज्यादा हो रहा है जिससे इलाज में परेशानी हो रही है । दोपहर तक स्वामी का इलाज उनके धर में हो रहा था ।
छात्रा के बयान के बाद ही सोमवार की रात चिन्मयानंद की तबीयत खराब हो गई थी। दूसरे दिन भी उनकी हालत में कोई सुघार नहीं हुआ जबकि आज बुधवार को उनकी हालत और बिगड गई ।
कानून की छात्रा ने सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान में कहा था कि चिन्मयानंद ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया और नहाते समय उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। छात्रा ने मजिस्ट्रेट को कुछ सबूत भी सौंपे थे ।
छात्रा का कहना है उसका बयान धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया था लिहाजा अब तक स्वामी चिन्मयानंद की गिरफतारी हो जानी चाहिए थी । स्वामी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए ।
दूसरी ओर राज्य सरकार का कहना है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर चिन्मयानंद मामले की जांच एसआईटी कर रही है और सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है ।