Home / शोध / भीम एप्प और नीति आयोग की तरह विज्ञान में शोध के लिए श्रीमान को लाया जा रहा है Attack News
भीम एप्प

भीम एप्प और नीति आयोग की तरह विज्ञान में शोध के लिए श्रीमान को लाया जा रहा है Attack News

नयी दिल्ली, 15 जुलाई । नीति आयोग, प्रगति प्लेटफार्म, भीम एप जैसी पहल को आगे बढ़ाते हुए अब केंद्र सरकार ने प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक उपकरणों के रखरखाव, खरीद प्रक्रिया एवं आधारभूत ढांचे की दक्षता को बेहतर बनाने के लिये ‘‘साइंटिफिक रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर मेंटेनेन्स ऑफ नेटवर्क’’ :श्रीमान: नीति का मसौदा तैयार किया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ वैज्ञानिक शोध आधारभूत ढांचे का रखरखाव एवं नेटवर्क’’ :श्रीमान: की मसौदा नीति पर 3 अगस्त 2018 तक राय/टिप्पणी आमंत्रित की गई है । ’’

मसौदा नीति में कहा गया है कि शोध आधारभूत ढांचे के प्रभावी इस्तेमाल के लिये यह जरूरी है कि भारत में वैज्ञानिक शोध आधारभूत ढांचे के रखरखाव एवं नेटवर्क को अपनाया जाए । यह आवश्यक है क्योंकि सामरिक क्षेत्रों में वैज्ञानिक शोध की जरूरत वर्तमान स्थिति से अलग है।

श्रीमान के मसौदे में शोध आधारभूत ढांचे से जुड़े कई अवयवों को रखा गया है। इसमें शोध के लिये उपकरण एवं आधारभूत ढांचे के रखरखाव एवं खरीद, वैज्ञानिक उपकरण एवं आधारभूत ढांचे तक पहुंच एवं इन्हें साझा करने एवं इनके निपटारे से जुड़ा विषय शामिल है।

इसमें उपकरण एवं आधारभूत ढांचे के प्रभावी परिचालन के लिये ऑपरेटरों एवं तकनीशियनों का क्षमता उन्नयन, महंगे वैज्ञानिक शोध आधारभूत ढांचे के उपयोग की निगरानी तथा इनके प्रभावी परिचालन के लिये आधारभूत ढांचे के प्रबंधन का विषय शामिल है।

अधिकारियों का कहना है कि वैज्ञानिक शोध आधारभूत ढांचे का रखरखाव एवं नेटवर्क :श्रीमान: वास्तव में वैज्ञानिक शोध आधारभूत ढांचे से जुड़े पक्षकारों को जोड़कर क्षेत्रीय स्तर पर एक ऐसी व्यवस्था बनाने में मददगार होगा जिसके माध्यम से देशभर के वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और उद्योग से जुड़े पेशेवरों को व्यापक पहुंच सुलभ हो सकेगी ।

इसके माध्यम से उपकरणों के रखरखाव एवं परिचालन के लिये प्रशिक्षित ऑपरेटरों का एक समूह तैयार किया जा सकेगा ।

मसौदा प्रपत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि हाल के वर्षो में भारत में शोध उपकरणों के अधिग्रहण में वृद्धि का रूख देखा गया है। इसमें आयातित उपकरणों की संख्या ज्यादा है। आमतौर पर भारतीय प्रयोगशालाओं में देखा जाता है कि महंगे अनेकों उपकरण बिना उपयोग के पड़े रहते हैं ।

विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के, वर्ष 2013 के एक अध्ययन के अनुसार, भारत में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों में से 94 प्रतिशत तो आयातित हैं जबकि 6 प्रतिशत का निर्माण देश में होता है। इसमें कहा गया है कि काफी संख्या में उपकरण साझा नहीं किये जाते जो रखरखाव एवं कलपुर्जे से जुड़े विषयों से प्रभावित भी होते हैं ।

ऐसे में संस्थानों के बीच गठजोड़ और साझेदारी की संस्कृति से उपकरणों के बेहतर उपयोग और रखरखाव में मदद मिलेगी ।

मंजूरी मिलने के बाद यह नीति भारत सरकार के सभी वैज्ञानिक विभागों एवं एजेंसियों पर लागू होगी ।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

वैज्ञानिकों ने गनिया घास से बनाया सैनिटाइजर: कीटाणुओं को मारने की क्षमता बाजार में मौजूद बडी—बडी कंपनियों के सैनिटाइजरों के मुकाबले कहीं अधिक होने का दावा attacknews.in

देहरादून, तीन दिसंबर । उत्तराखंड में वैज्ञानिकों ने गनिया घास से निकले तेल का इस्तेमाल …

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जरों ने बयाना में फिर शुरू कियाआंदोलन,गुर्जर समाज के लोग दो धड़ों में बंट जाने से शुरूआत में अलग-अलग प्रदर्शन हुए,कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया attacknews.in

जयपुर, एक नवंबर । गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जरों ने रविवार को …

वैज्ञानिकों ने कहा:कोरोना महामारी के दौरान बाहर भोजन करना,किराने का सामान खरीदना हवाई यात्रा से अधिक खतरनाक हो सकता है:विमानों, रेस्तरां, किराने की दुकानों में खतरे की तुलना आसानी से नहीं की जा सकती attacknews.in

नयी दिल्ली, एक नवम्बर । हाल ही में हुए एक अध्ययन में दावा किया गया …

वैज्ञानिकों ने पहली बार सूर्य से प्रकाशित चंद्रमा की सतह पर पानी की मौजूदगी की पुष्टि की,यह खोज इस ओर इशारा करती है कि चंद्रमा की सतह पर हर जगह पानी के अणु हो सकते है attacknews.in

वाशिंगटन, 27 अक्टूबर । वैज्ञानिकों ने पहली बार सूर्य से प्रकाशित चंद्रमा की सतह पर …

भारत-जर्मन शोध टीम द्वारा प्रस्तुत वैज्ञानिक तथ्य:भूकंपीय विस्फोट के बाद भारतीय मॉनसून का बेहतर तरीके से पूर्वानुमान लगाया जा सकता है attacknews.in

वायुमंडलीय क्षेत्र में भूकंपीय पदार्थ सूर्य की रोशनी को बाधित कर देते हैं और वायु …