छपरा, 25 मार्च । बिहार के सारण जिले में दो पुलिस अधिकारियों को नर्तकी के साथ डांस करते हुए वीडियो के वायरल होने के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया है
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने गुरुवार को यहां बताया है कि जिले के कोपा थाना क्षेत्र में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सुनील ठाकुर तथा वर्तमान में दिघवारा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक बेचन प्रसाद सिंह का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था। इसमें उक्त दोनों पुलिस पदाधिकारी कोपा थाना क्षेत्र में पदस्थापना के समय नर्तकी के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही बेचन प्रसाद सिंह का तबादला कोपा थाना क्षेत्र से दिघवारा थाना क्षेत्र में किया गया है। उक्त वीडियो को शूट करने के बाद इसे कल बुधवार को वायरल करने के साथ ही उनके वाटएप्स पर भी किसी ने डाल दिया था।
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह एक शराब पार्टी का वीडियो है, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हुए थे।
वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के घर में यह पार्टी हुई थी, जिसमें पुलिसकर्मी सुनील कुमार ठाकुर भी शामिल हुए थे।उन्होंने तमाम मर्यादाओं को ताक पर रख दिया और वर्दी में ही न केवल शराब का सेवन किया, बल्कि शराब के नशे में ठुमके के भी लगाए।वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
इस मामले में छपरा के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि वीडियो पुराना है, लेकिन वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान कर ली गई है।इनमें एक सुनील ठाकुर कोपा थाना तो बेचन सिंह दिघवारा में पदस्थापित हैं।उन्होंने बताया कि दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी करवाई जाएगी।
एसपी ने कहा है कि किसी भी तरह से पुलिसकर्मियों के गलत व्यवहार का वीडियो जनता उनके पास भेजें वो आवश्यक कार्रवाई कर सकें।
इसके पहले भी छपरा में ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।बिहार में ऐसे मामलों को लेकर पुलिस मुख्यालय काफी गंभीर दिख रहा है।हाल ही में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।माझी के चौकीदार का भी शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था जिसे एसपी ने तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करवाया था।