हैदराबाद , 26 जून । भारतीय जनता पार्टी ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी पर “ अल्पसंख्यकों की राजनीति करने ” के लिए निशाना साधा है और कहा कि पार्टी उन्हें ‘ नए जिन्ना ’ की तरह देखती है।
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का संदर्भ देते हुए कहा , “ जहां तक असदउद्दीन ओवैसी की बात है , वह भारत की मुख्यधारा की राजनीति में शामिल हैं इसलिए मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में मैं उन्हें नए जिन्ना की तरह देखता हूं। ”
पात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा , “ क्योंकि अल्पसंख्यकों को लेकर राजनीति करना और मुख्यधारा से हमारे मुस्लिम भाई – बहनों को अलग करने के लिए उकसाने की यह नीति बेहद खतरनाक है और ओवैसी बार – बार यह अपराध करते रहे हैं। ”
ओवैसी के उस बयान पर पात्रा की यह प्रतिक्रिया सामने आई जिसमें उन्होंने मुस्लिमों को केवल मुस्लिम उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए वाली बात कही थी।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले ‘ पद्मावत ’ फिल्म विवाद के संदर्भ में ओवैसी ने कहा था कि मुस्लिमों को दूसरे पक्ष से सीखना चाहिए और ‘ तीन तलाक ’ के विरोध में एकजुट होना चाहिए।
पात्रा ने कहा कि एक बार और एमआईएम अध्यक्ष ने आईएसआईएस के कथित समर्थकों को कानूनी साहयता देने की बात कही थी।
उन्होंने कहा , “ निश्चित ही वह (ओवैसी) धर्म के नाम पर बार – बार समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। ” लेकिन लोग “ किसी नए जिन्ना के निवेदन को नहीं मानने वाले हैं। जिन्ना को भुला दिया गया है। जिन्ना से सब नफरत करते हैं।attacknews.in