इटावा/लखनऊ 21 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव के पुलवामा हमले को लेकर दिए विवादित बयान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए ।
श्री योगी ने सपा महासचिव के पुलवामा घटना पर दिए बयान को घटिया राजनीति करार दिया है । उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।
समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी घटना एक साजिश थी और वोट के लिए जवानों को मार दिया, नई सरकार आने पर इसकी जांच होगी।
सैफई में गुरुवार को होली के मौके पर आयोजित समारोह में श्री यादव ने पिछले माह 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आकंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को को काफिला जा रहा उसमें वहां कोई चेकिंग नहीं की गई थी । सादे वाहनों में जवानों को भेजा गया, यह साजिश थी । “मैं इस साजिश के बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं लेकिन जब सरकार बदलेगी, इस मामले की जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे ”।
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने पुलवामा घटना को लेकर जो विवादित बयान दिया है उसपर उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
श्री योगी ने गुरुवार शाम यहां होली मिलन कार्यक्रम के दौरान गोरखनाथ मंदिर में संवाददाताओं से कहा कि सपा नेता रामगोपाल यादव ने पुलवामा घटना को लेकर जो विवादित बयान दिया वह उनकी घटिया एवं तुष्टीकरण की राजनीति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवानों पर दिया बयान शर्मनाक है। यह देश के बहादुर जवानों के मनोबल को तोड़ने की साजिश का एक हिस्सा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से देश के पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद को पूरी तरह से समाप्त किया और दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से कश्मीर घाटी के आतंकियों की कमर तोडकर रख दी। उन्होंने कहा कि बौखलाये आतंकवादी संगठनों के नापाक इरादों को पूरी तरह से बेनकाब करते हुए हमारे बहादुर जवानों ने सदैव आतंकवाद और हर प्रकार के उग्रवाद का डटकर मुकाबला कर देश की सुरक्षा को सुनिश्चत करने का काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाक अधिकृत कश्मीर के अलावा पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना ने जितने भी आतंकी कैम्प थे उन्हें नष्ट करके शौर्य और पराक्रम का जो परिचय दिया उसका पूरी दुनिया ने लोहा माना।
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को यहां हर्षोल्लास के साथ होली मनायी ।
इस मौके पर पिछले वर्षों के क्रम में परम्परागत ढंस से होली का जूलूस निकला जिसका नेतृत्व गोरक्षपीठाधीश्वर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। यह दूसरा अवसर था जब गोरक्षपीठाधीश्वर के महंत श्री योगी बतौर मुख्यमंत्री शामिल हुए।
attacknews.in