इटावा , 14 फरवरी । समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) का गठन कर लोकसभा चुनाव मे किस्मत आजमा चुके शिवपाल सिंह यादव का दावा है कि वह तो देश भर के सभी समाजवादियो को एक करके नेता जी (मुलायम सिंह यादव) अथवा अखिलेश यादव को नरेंद्र मोदी का विकल्प बनाना चाहते थे।
श्री यादव ने रविवार को इटावा में चैगुर्जी स्थित आवास पर यूनीवार्ता से विशेष बातचीत में कहा “ अगर देश भर के सभी समाजवादी एक साथ हो जाते तो आज कम से कम तीन सूबों में समाजवादियों की मजबूत सरकार हो सकती थी लेकिन अड़चन डालने वाले कुछ लोग थे जो आज भी उसी रास्ते पर हैं।”
जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख चुनाव में हिस्सा ले सकती है प्रसपा: शिवपाल
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश भर में ग्राम प्रधान और सदस्यों के चुनाव में प्रत्याशी नही उतारेगी लेकिन जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यो पर समिति के निर्णय के आधार पर प्रत्याशियों के चयन कर चुनाव लडेगी ।
उन्होने कहा कि जहां तक पंचायत चुनावों का सवाल है तो उनकी पार्टी ने गांव पंचायतों के चुनावों में किसी तरह की दिलचस्पी नहीं लेने का निर्णय लिया है लेकिन क्षेत्र पंचायतों के चुनाव में प्रदेश की सभी जिला इकाइयों पर छोड़ दिया है कि वे क्या चुनाव लडाना चाहती हैं अगर वे राय मांगेगी तो हम विचार करके जरूर तय करेंगे । उनका कहना है कि जहाॅ हमारी पार्टी के क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष बन सकते हैं उसे जरूर देखा जायेगा।