Home / खेलकूद / दुती चंद ने 200 मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीता attacknews.in
दुती चंद

दुती चंद ने 200 मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीता attacknews.in

जकार्ता, 29 अगस्त । विवादास्पद लिंग संबंधी नियम के कारण प्रतिबंध झेलने वाली दुती चंद ने आज यहां महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीतकर पीटी ऊषा जैसी एथलीटों की श्रेणी में अपना नाम लिखवाया जिन्होंने एशियाई खेलों में एक से अधिक पदक जीते है।

इससे पहले 100 मीटर में भी रजत पदक जीतने वाली दुती ने 200 मीटर में 23.20 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। बहरीन की एडिडियोंग ओडियोंग ने 22.96 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीन की वेई योंगली (23.27 सेकेंड) में कांस्य पदक जीता।

ओड़िशा की इस 22 वर्षीय फर्राटा धाविका को आईएएएफ की हाइपरड्रोजेनिज्म नीति (जिसके तहत पुरूष हार्मोन की नियत सीमा अधिक पाये जाने पर महिला खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने से रोका जाता है) के कारण 2014-15 में खेलने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण वह 2014 राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले पायी। उन्होंने खेल पंचाट में यह मामला उठाया और आखिर में उनके पक्ष में फैसला आया।

दुती ने कहा, ‘‘मैंने 2014 से काफी संघर्ष किये हैं। कोई भी इतने बुरे दौर से नहीं गुजरा। मुझे खुशी है कि में अपने देश के लिये दो पदक जीत सकी। अब यह कोई मसला नहीं है लेकिन इसकी कोई गारंटी (किसी तरह के प्रतिबंध लगने की) भी नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां इसका डर लगा रहता है फिर से प्रतिबंध लग सकता है। लेकिन जितना डर रहता है उतनी ही मैं कड़ी मेहनत करती हूं। ’’

दिग्गज ऊषा ने 1986 सोल एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते थे। ज्योर्तिमय सिकदर ने भी 1998 बैकाक खेलों में दो पदक हासिल किये थे। सुनीता रानी भी 2002 में बुसान एशियाई खेलों से दो पदक लेकर लौटी थी।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …