नैनीताल, 13 जून ।उत्तराखंड के रूद्रपुर में हनीट्रैप का मामला सामने आया है।पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं।पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
रूद्रपुर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा ने रविवार को पत्रकारों के समक्ष इस मामले का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि गैंग में कुल छह सदस्य हैं।जिनमें दो महिला सदस्य भी शामिल हैं।ये पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती हैं और उसके बाद गैंग के अन्य सदस्य ब्लैक मेलिंग के बहाने बड़ी रकम की मांग करती हैं।
उन्होंने बताया कि गैंग के सदस्य अभी तक चार मामलों को अंजाम दे चुके हैं।
पिछले सप्ताह गुरूवार को भी गैंग की महिला सदस्य पूजा ने लालकुआं निवासी मोहम्मद यामीन को अपने जाल में फंसाया और उसके मोबाइल पर बात कर उसे रूद्रपुर अकेले में बुलाया।
यामीन तय समय पर रूद्रपुर पहुंच गया और उसके बाद लड़की उसे शांति विहार कालोनी में एक खाली घर में ले गयी।यहां लड़की ने बंद कमरे में लड़के और अपने कपड़े उतार लिये और इतने में कमरे में गैंग के अन्य सदस्य प्रवेश कर वीडियो बना लेते हैं।
फिर पुलिस की वर्दी में दीवान सिंह प्रवेश करता है और लड़के से दस लाख की मांग की।
घटना से घबराये यामीन ने उन्हें लालकुआं कपड़े की शोरूम में ले जाकर 27 हजार रूपये दे दिये।
इसके बाद गैंग के सदस्य यामीन को रूद्रपुर में छोड़कर फरार हो गये।
इसके बाद यामीन ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिये कई टीमों का गठन किया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिनमें कुलविंदर, मोनू व दीवान सिंह शामिल हैं।मोनू उप्र के बरेली का रहने वाला है।कुलविंदर का मकान मालिक है जो घटना में प्रयुक्त होता है।जबकि दीवान पुलिस के भेष में पैसों की मांग करता है।
उन्होंने बताया कि गैंग के तीन सदस्य बलबीर, दीपा व पूजा फरार हैं।उनकी ढूंढखोज की जा रही है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टियागों कार, मोबाइल व कुछ नकदी भी बरामद कर ली है।
उन्होंने बताया कि गैंग काशीपुर, बहेड़ी व शक्तिफार्म में भी हनीट्रैप की तीन मामलों को अंजाम दे चुके हैं।
हनीट्रैप में फंसाकर बंधक बनाये पूर्व सभासद से फिरौती मांगी;
इसी तरह 9 जून को शहर में हनीट्रैप का मामला सामने आया । युवती ने खटीमा के पूर्व सभासद को मोबाइल के माध्यम से झांसे में लेकर शहर की एक कॉलोनी में बुला लिया। इसके बाद युवती के साथियों ने पूर्व सभासद को बंधक बनाकर तीन घंटों तक मारपीट की। साथ ही 70 हजार की रंगदारी मांगी। करीब 20 हजार रुपये की फिरौती खाते में ट्रांसफर कराकर उसे बंधनमुक्त किया।
पीड़ित ने आरोपियों पर युवती के साथ अश्लील क्लीपिंग बनाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बुधवार को खटीमा के पूर्व सभासद नदीम ने पुलिस को बताया करीब एक माह पहले उसके मोबाइल पर अंजान नम्बर से फोन आया था। इसके बाद अज्ञात युवती उससे लगातार सम्पर्क में आ गई। उसे झांसे में ले लिया।
आरोप है 5 जून को युवती ने उसे सितारगंज बुलाया। बिजटी चौराहे पर पहुंचने के बाद युवती उसे एक धार्मिक संस्था के बगल में बनी कॉलोनी में ले गई। वहां युवती ने चुपचाप दो साथियों को बुला लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके कुछ देर बाद एक युवक आ गया।
आरोप है तीनों ने मिलकर युवती के साथ उसकी अश्लील क्लीपिंग बनाई। उसे फांसी लगाने का प्रयास किया। उसके मिन्नतें करने पर आरोपियों ने 70 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। खटीमा में उसके दोस्तों से सम्पर्क किया। उसने दोस्तों को जान बचाने का हवाला देते हुए आरोपियों को पैसे देने का अनुरोध किया।
नदीम के अनुसार उसके दोस्तों ने 19800 रुपये आरोपियों के बताये खातों में ट्रांसफर किये। इसके बाद उसे लेकर वापस गये। शेष 50 हजार की रकम लेने के लिये उसे कुछ दिनों का समय दिया। इसके बदले में उसकी बाइक छीन ली।
वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर जोशी ने कहा मामला संज्ञान में आ रहा है। प्राथमिक जांच में प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लेनदेन से जुड़ हो सकता है। जांच के बाद ही प्रकरण में वैधानिक करवाई की जाएगी।