पटना 22 अक्टूबर ।बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने थकान का हवाला देते हुये आज पार्टी की जिम्मेवारी से कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले ली।
पूर्व सांसद श्री तिवारी ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखे पोस्ट में कहा, “थकान अनुभव कर रहा हू। शरीर से ज्यादा मन की थकान है। संस्मरण लिखना चाहता था, वह भी नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए, जो कर रहा हूं उससे छुट्टी पाना चाहता हूं।”
श्री तिवारी ने कहा, “संस्मरण लिखने का प्रयास करूंगा। लिख ही दूंगा, ऐसा भरोसा भी नहीं है। लेकिन, प्रयास करूंगा। इसलिए, राजद की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अबतक मैं कर रहा था उससे छुट्टी ले रहा हूं।
गौरतलब है कि इस वर्ष संपन्न हुये लोकसभा चुनाव के परिणाम में बिहार में राजद का खाता नहीं खुलने से निराश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की कई महीनों तक राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाने को लेकर श्री शिवानंद तिवारी काफी नाराज रहे। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था, “यदि तेजस्वी शेर का बच्चा होने का दावा करते हैं तो फिर मांद में छुपकर क्यों बैठे हैं।”
श्री तिवारी ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुये कहा था, “आम लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के संघर्ष में कई बार आपकाे पुलिस का सामना करना पड़ सकता है, कई बार पुलिस की लाठी खानी पड़ सकती है और कई बार जेल भी जाना पड़ सकता है।”