नयी दिल्ली , 23 अप्रैल । विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कांग्रेस पर ‘‘ अपरिपक्व , झूठे और प्रायोजित मुकदमों ’’ के आधार पर अदालत के जरिये देश चलाने का प्रयास का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने न्यायाधीश बी एच लोया की मृत्यु के मामले का इस्तेमाल हिसाब चुकता करने के लिए एक राजनीतिक हथियार के तौर पर किया।
प्रसाद की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के नेतृत्व में सात विपक्षी दलों द्वारा प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र के खिलाफ दिये गए महाभियोग के नोटिस को खारिज कर दिया है।
उन्होंने दावा किया , ‘‘ बार बार जनता द्वारा पराजित की गई कांग्रेस अपरिपक्व , झूठे और प्रायोजित मुकदमों ’’ के आधार पर अदालत के गलियारों के जरिये देश नहीं चला सकती। ’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा मुकदमों का इस्तेमाल का सीधा सम्बन्ध चुनावों में उसे मिल रही बार बार हारों से है।
उन्होंने आरोप लगाया , ‘‘ कांग्रेस के संरक्षण में, न्यायाधीश लोया की मृत्यु (मामले) तक का इस्तेमाल अदालत के भीतर और बाहर हिसाब चुकता करने के लिए एक राजनीतिक हथियार के तौर पर किया गया। उनका (न्यायाधीश लोया का) करीब चार वर्ष पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। ’’
उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि आधार कांग्रेस का विचार था । हमने एक विधिक रूपरेखा के जरिये उसमें सुधार किया लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने उसे अदालत में चुनौती दी …. उनके एक नेता संसदीय समिति में आधार की समीक्षा भी कर रहे हैं।attacknews.in