Home / राजनीति / रतलाम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा:मेरी जनआशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस टोटकों का सहारा ले रही हैं Attack News
शिवराज सिंह चौहान

रतलाम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा:मेरी जनआशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस टोटकों का सहारा ले रही हैं Attack News

रतलाम 16 जुलाई । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में एक ओर मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है दूसरी ओर कांग्रेस केवल आरोपों की राजनीति कर रही है। कांग्रेस को मेरी जन आशीर्वाद यात्रा पर आपत्ति है, और आपत्ति दर्ज करने के कांग्रेस के तरीके भी अजब गजब है। अब कांग्रेसी नेता भगवान महाकाल को चिट्ठी लिख रहे हैं, यह केवल कांग्रेस के छपास की भूख है। महाकाल महाराज के प्रति श्रद्धा और भक्ति है तो महाकाल महाराज की शरण में जाएं, ध्यान करें और पूजा पाठ करें। राजनीतिक टोटके के बजाय कांग्रेस को जमीन पर ठोस काम करना चाहिए। जो लोकतंत्र के लिए भी बेहतर होगा।

यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रतलाम सर्किट हाउस पर पत्रकार वार्ता में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल कांग्रेस के नेताओ का टोने टोटके में ज्यादा भरोसा हो गया। कांग्रेस के एक नेता को किसी बहन, भाई ने नारियल दिया, तो किसी ने उनसे कहा सिंदूर लगा है फिंकवा दो। अब उन्होंने नारियल फैंका या फिकवा दिया, मुझे नहीं पता। कांग्रेस इसी तरह टोटके करती है। इन कारणों से ही ‘ई’ कांग्रेस ‘पी’ कांग्रेस’ बन गयी है। सिर्फ पंजाब और पंडुचेरी में सिमट चुकी हैं। जनता को भ्रमित करने से कांग्रेस को कुछ हासिल होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि मुख्यमंत्री रथ पर चल रहे हैं नीचे तो उतरें। उन्हें आकर देखना चाहिए कि मैं कितनी जगह नीचे रथ से उतरकर अपने प्राणों से प्यारी जनता से मिलता हूं। उन्होंने कहा कि व्यापारी समुदाय समाज का मुख्य अंग है, उसके बिना समाज का उद्धार नहीं हो सकता। चाणक्य ने भी अपने समय में व्यापारियों के महत्व को राजतंत्र का महत्वपूर्ण अंग बताया था। जीएसटी सहित अन्य समस्याओं का सुझाव प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा। मुझे बीमारु प्रदेश विरासत में मिला था जिसे जनता के सहयोग से अब विकसित प्रदेश बनाया है। आने वाले 5 वर्षों में प्रदेश को समृद्ध राज्य बनायेगे। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव की दृष्टि से संकल्प समिति बनाई है, जो सभी के सुझाव प्राप्त करेगी। हम सभी के सुझाव के आधार पर कार्य योजना बनाएंगे। ताकि सभी की भागीदारी जन तंत्र में हो। सबके साथ सबका विकास ही हमारा लक्ष्य है। उन्होने कहा कि सोयाबीन सहित अन्य फसलों का दुगना उत्पादन हो रहा है। हम चीन को सोयाबीन निर्यात करेंगे ताकि अधिक दाम किसानों को मिल सके। प्रधानमंत्री जी से इस संबंध में बात हुई है। एक प्रतिनिधि मंडल चीन भेज कर इस दिशा में काम कर रहे है। रतलाम में मेडिकल कालेज इसी सत्र से प्रारम्भ हो ऐसे प्रयास किए जा रहे है।

मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से की भेंट

मुख्यमंत्री चौहान ने आज रतलाम सर्किट हाउस पर प्रबुद्धजनों से भेंट की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर समाज और हर वर्ग के लिए काम किया है। मध्यप्रदेश पहले बीमारू राज्य था, इसे हमने साढ़े 14 वर्षों में विकसित प्रदेश बनाया है। आने वाले 5 वर्षों में इसे विकासशील और समृद्ध प्रदेश बनायेंगे।

उन्होंने कहा कि रतलाम की एक अलग पहचान है। साड़ी, सोना और सेव प्रसिद्ध है। रतलाम में अलग अलग उद्योग कैसे लगे, इसको लेकर सरकार ने कार्ययोजना तैयार की है। रतलाम में मेडीकल कालेज के लिए प्रयासरत है। अलग अलग क्षेत्रों में रतलाम का विकास हुआ है। आने वाले पांच वर्षों में रतलाम को और बेहतर विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विक्रम वर्मा के संयोजन में संकल्प पत्र समिति प्रदेश भर में पहुंचकर विभिन्न वर्गो से संवाद कर संकल्प पत्र तैयार कर रही है। हर जिले में हमारी संकल्प पत्र की टीम आप लोगों से चर्चा करेगी। आपके सुझाव मिलेंगे तो अगले पांच वर्षो का रोडमैप तैयार करेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि सरकार वही है जो मिलकर काम करे। सिर्फ सरकार ही नहीं जनता की भागीदारी से ही संपूर्ण विकास संभव है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के साथ विकास को आंदोलन बनाया है। स्वच्छता अभियान इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। स्वच्छता आंदोलन में जनता ने जिस तरह सहभागिता की है उससे नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में हम सब मिलकर काम करेंगे। विकास को जनआंदोलन का रूप देंगे। मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव देने की बात कही। उन्होंने मीसाबंदियों का ताम्रपत्र भेंट कर उनका सम्मान किया और दिव्यांग बंधुओं से मुलाकात की।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे