जयपुर 21 नवम्बर ।पिछले चार साल से एक युवती से दुष्कर्म करने के मामले में सीनियर आईएएस बीबी मोहंती ने शातिर से शातिर बदमाशों को भी पीछे छोड़ दिया।
पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे पूर्व आईएएस मोहंती ने देर रात चार साल की लंबी भागदौड़ के बाद आखिर परेशान होकर देर रात जयपुर एसीपी सोडाला कार्यालय में खुद सरेंडर कर दिया।
सरेंडर किए जाने के बाद पुलिस ने मोहंती को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि फरारी के दौरान पुलिस की ओर से लगातार मोहंती पर दबाव बनाया जा रहा था।
युवती से दुष्कर्म किए जाने के बाद पुलिस को मोहंती की तलाश थी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए मोहंती अंडरग्राउंड हो गए थे।
पकड़े नहीं जाने पर राजस्थान पुलिस की ओर से आरोपी बी बी मोहंती पर पांच हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था, बावजूद इसके उन्हें पकड़ा ना जा सका। फरवरी 2014 में कोर्ट ने मोहंती के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था। लेकिन मोहंती किसी के हाथ नहीं लगे।
सरेंडर करने से पहले मोहंती के परिजनो द्वारा पुलिस से मामले की जांच में मदद किए जाने का आश्वासन दिया गया था और उसके बाद मोहंती ने सरेंडर कर दिया।
बाद में गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस आरोपी मोहंती को अस्पताल लेकर गए और मेडिकल कराया। पुलिस अब कुछ देर में मोहंती को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी ताकि मामले में पूछताछ की जा सके।
गौरतलब है कि जनवरी 2014 में एक 23 वर्षीय युवती ने पद पर रहते हुए सीनियर आईएएस बीबी मोहंती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। युवती ने यह मामला जयपुर के महेश नगर थाना में दर्ज कराया। युवती का आरोप था कि मोहंती ने सिविल सेवा परीक्षा में उसे पास कराने का वादा किया था। परीक्षा में पास कराने के नाम पर मोहंती ने एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवती का आरोप था कि मोहंती ने जनवरी 2013 में पहली बार जयपुर में ही एक फ्लैट में उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में मोहंती घूमाने के नाम पर उसे अन्य शहरों में ले गए और करीब आधा दर्जन होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। करीब एक साल तक यह खेल चलता रहा। बाद में पीड़िता ने करीब एक साल बाद आईएएस बी बी मोहंती के खिलाफ महेश नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। हालांकि बाद में मामला दर्ज होने के बाद फरवरी में राजस्थान सरकार ने मोहंती को पद से निलंबित कर दिया था।
निलंबित किए जाने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने मोहंती को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन मोहंती फरार हो गए।attacknews