हाई प्रोफाइल लोगों से लड़की की प्रोफाइल बनाकर इसके द्वारा फेसबुक पर दोस्ती करके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए एठने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार attacknews.in

 

रामपुर, 27 मई । उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने हाई प्रोफाइल लोगों से लड़की की प्रोफाइल बनाकर फेसबुक पर दोस्ती कर लड़की के साथ मिलकर अश्लीली वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए एठने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के अनुसार मिलक क्षेत्र के नसीराबाद के रहने वाले सुरेश गंगवार ने पुलिस को कुछ लोगों द्वारा उनका विडीयो बनाकर व्हाट्सएप पर भेज कर धमका रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की एवज में मोटी रकम की मांग कर रहे हैं।

यही नहीं साथ में अधिकारी बनकर भी दबाव बना रहे हैं।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब छानबीन की तो गिरोह का खुलासा हुआ।

पुलिस ने जाल बिछाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को थाना मिलक के स्टेशन से आज गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामपुर निवासी इमरान जबकि आमिर और मुस्तकीम भरतपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सात सदस्य राजस्थान के रहने वाले हैं।

जिनके नाम जावेद, माहिर, समीउद्दीन, इमरान, आमिर, कौसर खान और सदाकत हैं।

श्री गौतम ने बताया कि आरोपी वादी से अश्लील वीडियो वायरल न करने के लिए 20000 की मांग कर रहे थे।

आरोपियों का उचित धाराओं में चालान कर उन्हें जेल भेजा जा रहा ह जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।