जयपुर, छह जुलाई । राजस्थान पुलिस ने महाजन थानाक्षेत्र में पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से नौ अवैध पिस्तौल और 20 कारतूस बरामद किये हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक :एटीएस व एसओजी: उमेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश के धार जिला निवासी राजु मंडलाई (24) को गिरफ्तार करके चार पिस्तौल एवं आठ कारतूस बरामद किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजु मंडलाई से पूछताछ में पता चला कि उसने पूर्व में भी कई लोगों को हथियार एवं कारतूस बेचे हैं। सूचना के आधार पर गोलूवाला थानाक्षेत्र से पीलीबंगा निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ गोरी (23), गोलूवाला निवासी लखवीर सिंह (26) , श्रीगंगानगर निवासी विनोद कुमार जाट (25) एवं निर्मलजीत सिंह को गिरफ्तार करके 12 बोर की एक पिस्तौल एवं चार कारतूस, दो देशी पिस्तौल, 315 बोर की एक पिस्तौल एवं चार कारतूस, 32 बोर की एक पिस्तौल, चार कारतूस बरामद करके मामला दर्ज किये गये। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर रेंज में अवैध हथियारों के संबंध में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक कार्रवाई हुई है। वर्ष 2017 में जून तक 112 अभियोग दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष जून महीने तक 156 अभियोग दर्ज हुए हैं।attacknews.in