जयपुर 15 जनवरी । राजस्थान सरकार ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दौसा एसडीएम पुष्कर मितल एवं बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को आज निलंबित कर दिया गया।
कार्मिक विभाग के शासन उप सचिव डा प्रिया बलराम शर्मा ने आज एक आदेश जारी कर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। आदेश में दोनों अधिकारियों को निलंबन काल में जयपुर के कार्मिक विभाग में उपस्थिति देने के निर्देश जारी किए हैं
लाखों रुपये की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार दोनो कलेक्टरी वाले एसडीएम को भेजा जेल और दलाल को सौंपा पुलिस रिमांड पर
इससे पहले कल जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अदालत ने रिश्वत लेते पकड़े गए बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया वहीं दलाल नीरज मीणा को दो दिन की पुलिस रिमांड़ पर भेज दिया।
एसीबी सूत्रों के अनुसार ब्यूरो ने गुरुवार को दोनों आरोपी एसडीएम को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-2 के मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता के आवास पर पेश किया। पेशी के बाद जज ने दोनों अफसरों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, दलाल नीरज मीणा को वैशाली नगर में मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।