धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर देहशोषण करने के बाद वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर किया अनेक बार बलात्कार ,पुलिस प्रकरण दर्ज attacknews.in

 

श्रीगंगानगर,02 जून ।।राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर थाना पुलिस ने एक निजी बस के चालक और परिचालक पर एक युवती का धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर देहशोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार चुरू जिले में सरदारशहर थाना क्षेत्र की पीड़िता ने बताया है कि वह नोहर के एक संस्थान में कोचिंग कर रही है।

वह कोचिंग करने के लिए इस निजी बस से आया जाया करती थी।इसी दौरान चालक और परिचालक से उसकी जान पहचान हो गई।

युवती के अनुसार इसी जान पहचान के चलते चालक उपेंद्रसिंह निवासी रातूसर और परिचालक कैलाश गुर्जर निवासी दुधवा ने उसे धोखे से एक दिन नोहर में कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के पास एक मकान में ले गए।उसे कोई नशीली वस्तु खिलाकर अश्लील वीडियो बना लिया।

वीडियो को सार्वजनिक कर देने की धमकी देकर कैलाश ने अनेक बार दुष्कर्म किया।

पुलिस के मुताबिक विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए इस मामले की जांच भादरा के डीएसपी सुनील झाझडिया कर रहे हैं।

पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया गया है।दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।