एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से नकाबपोश बदमाशों ने 10 लाख लूटे;केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी उखाड़ ले गए attacknews.in

श्रीगंगानगर,07 जून ।राजस्थान के हनुमानगढ़ में सदर थाना क्षेत्र में सहजीपुरा गांव में आज दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश एसबीआई के एक ग्राहक सेवा केंद्र पर हमला कर दस लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी।

बिना नंबरी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवकों की धरपकड़ के लिए आसपास के सभी थानों क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है।

घायल केंद्र संचालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बदमाश केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी उखाड़ ले गए।

गांव में एक अन्य स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश दिखाई दिए हैं।

इस कैमरे की फुटेज के आधार पर भी पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

थाना प्रभारी सीआई मानसिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन-पीलीबंगा मार्ग पर गांव सहजीपुरा में स्कूल के पास राजपाल स्वामी (30) का ई-मित्रा केंद्र है।

उसने एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र भी ले रखा है।

इस कारण केंद्र में काफी नगद राशि का आदान-प्रदान होता है।

दोपहर करीब 2 बजे राजपाल स्वामी केंद्र में अकेला था।

बिना नंबरी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए।

अंदर आते ही उन्होंने पिस्तौल तानकर सारी नगदी बैग में डाल ली।

राजपाल के पहनी हुई सोने की चैन छीन ली।

उसके तीन मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में कर लिये।

थाना प्रभारी के अनुसार बदमाश राजपाल स्वामी को केंद्र में बंद करके जाना चाहते थे।

उन्होंने बाहर के गेट की चाबी मांगी।

राजपाल ने कहा कि चाबी नहीं है।

इसी बात पर उन्होंने देसी कट्टे के बट्ट से सिर एवं चेहरे आदि पर चोटे मारकर राजपाल को घायल कर दिया।

वह बेहोश होकर गिर गया।