Home / राजनीति / राजस्थान में अपने बागी विधायकों को संभालने की बजाय कांगेस ने ‘लोकतंत्र के लिए आवाज उठाओ’ मुहीम शुरू की और सोमवार को देशभर के राजभवनों के बाहर प्रदर्शन attacknews.in

राजस्थान में अपने बागी विधायकों को संभालने की बजाय कांगेस ने ‘लोकतंत्र के लिए आवाज उठाओ’ मुहीम शुरू की और सोमवार को देशभर के राजभवनों के बाहर प्रदर्शन attacknews.in

जयपुर (राजस्थान)/नईदिल्ली , 26 जुलाई।राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक परंपरा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और राष्ट्रीय डिजिटल अभियान ‘लोकतंत्र के लिए आवाज उठाओ’ (‘स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी’) की शुरूआत की।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, ‘‘राजस्थान की कांग्रेस सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सफलतापूर्वक कार्य कर रही है और अपने प्रबंधन से इस महामारी पर नियंत्रण का प्रयास कर रही है, जिसे वैश्विक स्तर पर भी सराहा गया है। ऐसे समय में राज्य की चुनी हुई सरकार को भाजपा अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।’’

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार और उसके नेता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी सरकारों को गिराने का षड्यंत्र रच रहे हैं। कोरोना वायरस संकट में सराहनीय कार्य कर रही राजस्थान कांग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचना बंद करें।’’

डोटासरा ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए प्रभावी रूप से काम कर रही है। यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी उसके प्रयासों की सराहना की है। भाजपा और उसके नेता सरकार को गिराने का प्रयास क्यों कर रहे हैं? मैं कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र की जीत होगी और भाजपा का षड्यंत्र विफल होगा।’’

जयपुर के एक होटल में कांग्रेस नेताओं के साथ ठहरे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘पहले मध्यप्रदेश और अब राजस्थान में प्रजातंत्र की दिनदहाड़े हत्या का भाजपाई षड्यंत्र बेनक़ाब हो चुका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या प्रजातंत्र दिल्ली दरबार का दास है? क्या बहुमत दिल्ली के हाथों की कठपुतली है? क्या वोट के शासन के मायने नहीं हैं? अगर नहीं, तो मिल कर आवाज़ उठाएं।’’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों ने कांग्रेस के खिलाफ बागी तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेने संबंधी पार्टी व्हिप की अवहेलना की।

200 विधानसभा सदस्यों वाली विधानसभा में 19 असंतुष्ट विधायकों सहित कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास 72 विधायक हैं।

लोकतंत्र भाजपा के छल कपट से नहीं चलेगा : राहुल

इधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर छल कपट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि देश का लोकतंत्र संविधान के दायरे में चलेगा और भाजपा इस संबंध में अपने षड्यंत्र में कामयाब नहीं होगी।

श्री गांधी ने ट्वीट किया, “ भारत का लोकतंत्र संविधान के आधार पर जनता की आवाज़ से चलेगा। भाजपा के छल-कपट के षड्यंत्र को नकारकर देश की जनता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगी।”

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्यपाल संविधान का रखवाला होता है और केंद्र सरकार तथा न्यायालय उन्हें संविधान के दायरे में काम करने के लिए पूछ सकता है और राज्य में संविधान के पालन को लेकर भी उनसे जानकारी ले सकते है।

उन्होंने कहा कि संविधान में राज्यपाल को बहुत सीमित शक्तियां प्रदान की ग्ई है और वह लोकतंत्र की रक्षा में एक आभूषण की तरह है।

राजस्थान संकट: कांग्रेस सोमवार को चेन्नई राजभवन के समक्ष करेगी प्रदर्शन

राजस्थान में कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के भारतीय जनता पार्टी के कथित प्रयासों की निंदा करते हुए तमिलनाडु कांग्रेस सोमवार को यहां राजभवन के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करेगी।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के. एस. अलागिरी ने यहां जारी बयान में कहा कि पार्टी हाईकमान की ओर से पूरे देश में राजभवनों के समक्ष सभी प्रदेश कमेटियों को विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के निर्देश के बाद इस आशय का फैसला किया गया है। यह प्रदर्शन राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा की ओर से विधानसभा में शक्ति परीक्षण के लिए सदन की तुरंत बैठक बुलाने के अनुराेध को स्वीकार नहीं किये जाने के विरोध स्वरूप आयोजित किया जाएगा।

लोकतंत्र को बचाने के लिए सोमवार को कांग्रेस करेगी देश में राजभवनों के बाहर प्रदर्शन, माकन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजय माकन ने कहा है कि राजस्थान में लोकतंत्र को बचाने के लिए सोमवार को देश में सभी राज्यों में राजभवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा प्रर्दशन किया जायेगा।

श्री माकन ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान में लोकतांत्रिक तरीके से चूनी हुई सरकार द्वारा विधानसभा का सत्र बुलाने के प्रस्ताव को राज्यपाल द्वारा अवहेलना करना संविधान के खिलाफ है।

राजस्थान में भाजपा कर रही है लोकतंत्र की हत्या : जाखड़

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनिल जाखड़ ने आज आरोेप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता के लालच में अपनी विरोधी पार्टियों की राज्य सरकारों को धनबल से अस्थिर कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

श्री जाखड़ ने चंडीगढ़ में जारी बयान में कहा कि जिस तरह पहले गोवा व मध्यप्रदेश में और अब राजस्थान में भाजपा की तरफ से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, यह हमारे देश के संघीय ढांचे के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ चुप नहीं बैठेगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे