हनी ट्रैप गिरोह से चेक और स्टांप पेपर बरामद attacknews.in

श्रीगंगानगर,19 मार्च । राजस्थान में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक हनीट्रैप गिरोह से रिमांड अवधि के दौरान परिवादी को ब्लैकमेल कर लिए गए दो खाली चेक और एक खाली स्टांप पेपर को बरामद किया है।

थाना प्रभारी रणजीतराम सेवदा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप राहड (33), सुशील सुथार (39) और राजोदेवी बावरी (30) तीनों को शनिवार तक पुलिस रिमांड पर हैं।

परिवादी से इस गिरोह ने एक लाख 10 हजार रुपए ऐंठ लिए थे।

थाना अधिकारी के अनुसार यह राशि अभी बरामद नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि परिवादी लखबीरसिंह जट सिख ने 12 अक्टूबर 2020 को राजोदेवी पर धोखे से गुरूनगर घर ले जाकर अश्लील फोटो खींचने और फिर कुलदीप एवं सुशील के साथ मिलकर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने और एक लाख 10 हजार रुपए ऐंठने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था।