अलवर 15 जून।राजस्थान में अलवर जिले की टहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वास्तविक पेन्शनर्स की पेन्शन राशि को अनाधिकृत, फर्जी बैक खातों में डालकर पेन्शन राशि को हडपने के सम्बन्ध ईमित्र संचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि 28 मार्च 2019 को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग राजगढ ने मामला दर्ज कराया कि उपखण्ड अलवर के समक्ष कई वृद्धजन लगातार सम्पर्क कर निवेदन कर रहे थे कि उनकी सामाजिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत वृद्धावस्था विधवा, विशेष योग्यजन पेंशन पूर्व में मनी ऑर्डर के रुप मे प्राप्त हो रही थी परन्तु अब कई महिनों से पेशन प्राप्त नहीं हो रही है, इस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा कार्यालय के सम्बन्धित कार्मिक से जानकारी चाही तो कार्मिक ने अवगत कराया कि उक्त आवेदकों की पेशन मनी ऑर्डर से नहीं जाकर बैक खाते में जा रही है परन्तु आवेदकों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा कोई भी बैक खाते का पेशन से अटैचमेन्ट नहीं कराया गया है प्रकरण मे ऐसी स्थिति पायी जान पर पेशन प्ररकणों की उपखण्ड अधिकारी अलवर द्वारा गहनता से जांच करवाई गई।