श्रीगंगानगर, 19 जनवरी । राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में घमूडवाली थाना क्षेत्र में खुली जेल में कैदियों में हुए झगड़े में एक कैदी की हत्या कर देने का मामला सामने आया हैं।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के नरसिंहपुरा में गौशाला में स्थापित इस खुली जेल में सोमवार देर रात कैदी नत्था सिंह और गौरा सिंह उर्फ अमनदीप सिंह अलाव जलाकर ताप रहे थे कि दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसमें गौरा सिंह ने अपनी कटार से नत्था सिंह पर वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल कैदी को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
जिले के घमुड़वाली थाना इलाके के नरसिंहपुरा खुला बंदी शिविर में सोमवार देर रात दो कैदियों में खूनी संघर्ष हो गया।हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कैदी मौके से फरार हो गया।पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार दो कैदियों के किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था।उसके बाद देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।दोनों तरफ के विवाद में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कैदियों ने कृपाण से एक दूसरे पर वार कर दिए
श्रीगंगानगर केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक मोईद्दीन पठान ने बताया कि नरसिंहपुरा खुली जेल में दो कैदियों के बीच देर रात विवाद हो गया था।विवाद के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।बाद में दोनों में आपस में मारपीट हो गयी।इसमें एक कैदी चोटिल हो गया।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।दोनों ही बंदी सिख समुदाय के हैं।इसके कारण उनके पास मौजूद कृपाण से उन्होंने एक दूसरे पर वार कर दिए।इसमें कैदी नत्था सिंह की मौत हो गई।कैदी नत्था सिंह सूरतगढ़ का रहने वाला था।वारदात को अंजाम देने के वाला बंदी गौरा सिंह खुली जेल से फरार हो गया है.आरोपी कैदी की तलाश जारी।
पुलिस हत्या कर फरार हुए कैदी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। मृतक कैदी के परिजन आ गए . घमुड़वाली थाना पुलिस नत्था सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाया। मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में पहले जेलों में भी कैदियों की भिड़ंत होने की घटनाएं हो चुकी हैं।