Home / Crime/ Criminal / राजस्थान के करौली में पुजारी की भूमाफियाओं द्वारा सरे-आम जला कर हत्या,प्रकाश जावड़ेकर की राहुल गांधी को सलाह:वे या तो अपनी सरकार का इस्तीफा दिलाएं अथवा हालात को सुधारने के लिए कार्रवाई करें attacknews.in

राजस्थान के करौली में पुजारी की भूमाफियाओं द्वारा सरे-आम जला कर हत्या,प्रकाश जावड़ेकर की राहुल गांधी को सलाह:वे या तो अपनी सरकार का इस्तीफा दिलाएं अथवा हालात को सुधारने के लिए कार्रवाई करें attacknews.in

जयपुर/ नईदिल्ली 09 अक्टूबर । राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में एक पुजारी को कथित तौर पर आग लगा दी गयी थी जिनकी बृहस्पतिवार को यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

पुलिस ने इस संबंध में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस के अनुसार घटना सापोटरा के बूकना गांव की है। वहां बुधवार को एक मंदिर के पुजारी बाबू लाल वैष्णव पर पांच लोगों ने हमला किया।

आरोप है कि मंदिर के पास की खेती की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे इन लोगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घायल पुजारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें बृहस्पतिवार को जयपुर भेजा गया।

करौली के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के अनुसार, “घायल पुजारी के बयानों पर भादसं की धारा 307 में मामला दर्ज किया गया था। बृहस्पतिवार को पुजारी की मौत के बाद इस मामले में भादसं की धारा 302 भी जोड़ी गयी है। प्रकरण के मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।”

इस बीच पुजारी के परिवार वालों ने इस मामले में थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई, परिवार को मुआवजा देने आदि की मांग रखी है।

इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गहलोत ने ट्वीट किया, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है। प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है।”

गहलोत ने कहा, “घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व कार्रवाई जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंन ट्वीट किया, “राज्य में हर तरह के अपराधों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सापोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाने की घटना यह दर्शाती है कि अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। जनता भयभीत है, डरी हुई है, सहमी हुई है।”

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार को अब अपनी गहरी नींद को त्यागते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर परिवार को तुरंत न्याय दिलाना चाहिए।

गहलोत सरकार का इस्तीफा लें या हालात सुधारने के लिए कदम उठायें राहुल: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राजस्थान में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने का दावा करते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को सलाह दी कि वे या तो वहां की अपनी सरकार को इस्तीफा लें अथवा हालात को सुधारने के लिए कार्रवाई करें।

श्री जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गयीं हैं और कहीं भी कानून का राज दिखायी नहीं दे रहा है।

करौली में एक पुजारी की भूमाफियाओं द्वारा जला कर हत्या की गयी है, उससे पूरा राजस्थान हिल उठा है। थोड़े दिन पहले बहरोड़ में पुलिस थाने पर एके-47 राइफलों के लैस अराजक तत्वों ने हमला करके अपराधी को बलपूर्वक छुड़वा लिया। उन अपराधियों का आज तक पता नहीं चला है। बलात्कार की घटनाएं बूंदी, बांसवाड़ा, बाड़मेर, सीकर, जयपुर में हुईं हैं। ऐसी घटनाओं पर राजस्थान की सरकार कुछ नहीं कर पा रही है।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता श्री राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटन पर जाते हैं, उन्हें राजस्थान के जिले-जिले जाना चाहिए, या तो वह अपनी सरकार से इस्तीफा ले लें या फिर उसे सुधारने की कवायद करें। केवल राजनीति करेंगे तो जनता उसे बर्दाश्त नहीं करने वाली है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को पहले बांसवाड़ा, बूंदी, बाड़मेर जाना चाहिए और बलात्कार के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए। उन्हें बहरोड़ और करौली भी जाना चाहिए जहां गंभीरतम एवं संगीन अपराध हुए हैं। श्री गांधी को वहां जाकर समुचित कार्रवाई करना चाहिए। तभी जनता उनकी बातों पर यकीन करेगी।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे