चित्तौड़गढ़ 25 मई । राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ीसादड़ी नगरपालिका अध्यक्ष के साले को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने आज दो लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि पालिकाध्यक्ष निर्मल पितलिया फरार हो गया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि गत 19 मई को नगर पालिका के ठेकेदार विष्णुदत्त शर्मा ने परिवाद दर्ज करवाया कि उसने नगरपालिका क्षेत्र में सड़कों का डामरीकरण कार्य किया जिसका अंतिम भुगतान तीन लाख 92 हजार 692 रुपये का भुगतान करने के बदले पालिकाध्यक्ष निर्मल पितलिया ने 50 प्रतिशत कमीशन दो लाख रुपए का चैक ले लिया है।
ब्यूरो ने मामले का तीन बार सत्यापन करवाया जिसमें रिश्वत का चैक लेने की पुष्टि हो गई और आज परिवादी की फर्म के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बड़ीसादड़ी शाखा में बकाया भुगतान की राशि नगरपालिका द्वारा ट्रांसफर होते ही ब्यूरो का दल बैंक के आसपास सक्रिय हो गया जहां पालिकाध्यक्ष ने अपने साले कुश शर्मा को परिवादी द्वारा दिये चैक को कैश करवाने के लिए भेजा जिसने चैक प्रस्तुत कर राशि ले ली।
इस दौरान ब्यूरो टीम ने उसे दो लाख की नकदी के साथ दबोच बैंक से चैक भुगतान एवं राशि का सत्यापन करवा उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के बयान के बाद ब्यूरो के दल ने पालिकाध्यक्ष पितलिया को नामजद कर उसके ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन वह फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही तीन माह पूर्व हुए चुनाव के बाद कांग्रेस का बहुमत आने पर पितलिया पार्षदों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच पालिकाध्यक्ष पद पर चुने गए थे।