श्रीगंगानगर 02 जून । राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा पुलिस द्वारा लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक ढोंगी बाबा महेश कुमार ब्राह्मण (32) ने पुलिस थाना परिसर में खुदकुशी करने के इरादे से एक साथ 80 गोलियां निगल लीं, जिससे उसकी हालत खराब हो गई।
बाबा को तड़पते और बेहोश होते देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए।उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से हनुमानगढ़ रैफर कर दिया गया।
उपचार के बाद बाबा की हालत में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने उस पर थाना परिसर में ही आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी इंद्रकुमार ने बताया कि महेश डिप्रेशन का मरीज है।डिप्रेशन की दवाइयां वह अपने साथ रखता है।दो-तीन घंटे बाद कोई ना कोई गोली का सेवन करना होता है।
गिरफ्तार किए जाने पर इस बीमारी को देखते हुए दवाइयों का डिब्बा उसके पास ही रहने दिया गया था।
कल शाम को महेश ने थाना परिसर में ही अपने डिब्बे में से पैनिटोयन की 70 और अल्ट्रासेड की 10 गोलियां एक साथ निगली ली।
थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसका पता चला जब वह बेहोश होकर गिर गया और तड़पने लगा।
महेश को तत्काल पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देकर डॉक्टरों ने हनुमानगढ़ कर दिया।
महेश कुमार के खिलाफ पीलीबंगा के एक किसान एवं व्यापारी अनिल जाट ने 4-5 रोज पूर्व 23 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।