चित्तौड़गढ़ 27 मई । राजस्थान में चित्तौड़गढ़ स्थित सामाजिक अधिकारिता मंच के शेल्टर होम में रह रही तीन नाबालिग बच्चियों के साथ उनके ही सौतेले पिता द्वारा ज्यादती किये जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि बाल कल्याण समिति द्वारा इस आशय की एक रिपोर्ट डाक से मिलने के बाद यहां के आश्रय स्थल में पिछले पांच माह से रह रही तीन बच्चियों के साथ उनके ही सौतेले पिता द्वारा ज्यादती करने का मामला पाॅक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है जिसकी जांच की जा रही है, बालिकाओं का मेडिकल भी करवाया गया है।
आरोपी पिता भीलवाड़ा जिला निवासी फरार है।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष एडवोकेट रमेशचंद्र दशोरा ने बताया कि पांच माह पूर्व इन बच्चियों का लालन पालन करने में असमर्थ इनकी माता जो खुद विशेष आवश्यकता के अंतर्गत है लेकर एक समाजसेवी संस्था के जरिये हमारे पास लेकर आई थी जिन्हें यहां स्थित आश्रय स्थल पर रखा हुआ था।
इसी बीच कोई पंद्रह रोज पूर्व इनका सौतेला पिता शराब के नशे में आश्रय स्थल आया और बच्चियों को अपने साथ ले जाने के लिए हंगामा करने लगा लेकिन बच्चियों ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया।
इसके बाद अधीक्षक ललिता उपाध्याय ने तीनों बच्चियों से काउंसलिंग की जिसमें सामने आया कि सौतेला पिता महेंद्रसिंह ने एक बच्ची के साथ कई बार ज्यादती की जबकि दोनों बच्चियों के साथ गंभीर लैंगिक छेड़छाड़ की जिसके बाद हमने पुलिस अधीक्षक को डाक के माध्यम से 11 मई को रिपोर्ट भिजवाई थी।
उन्होंने बताया कि संभवतः इन बच्चियों की मां को भी सौतेले पिता की हरकतों का पता था और इसी वजह से उसने यह बात छिपाते हुए अपने एकल नारी का हवाला दे इन बच्चियों को उन्हें सौंपा था।