जयपुर, 26 जून।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक सलाहकार व पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम अपने ट्वीटर हैंडल पर एक कार्टून ‘पायलटों की भर्ती’ साझा करके आलोचकों के निशाने पर आ गए।
कुछ लोगों ने इसे ‘चाटुकारिता’ करार दिया तो मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान से जोड़ा।
कार्टून में कुछ लोगों को पायलटों की भर्ती के लिए एक व्यक्ति का साक्षात्कार करते हुए दिखाया गया है। वहीं इसकी कैप्शन में लिखा है,‘‘मेरे पास पायलट का लाइसेंस या उड़ान का अनुभव तो नहीं है। लेकिन मुझे रद्द की गई उड़ानों के लिए भर्ती कर लीजिए।’’ मायाराम ने इसके साथ लिखा है,’जोरदार मसखरी।’
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इसका जिक्र करते हुए लिखा,’ आर्थिक मामलों के सलाहकार अब राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं।’
वहीं मायाराम ने एक जवाब में लिखा,’ अगर आप आपने जीवन से हास्य व्यंग्य को तिलांजलि दे दें तो उसका दोष किसी और के सर पर तो नहीं मंढा जा सकता! कभी राजनीति, सत्ता की उछाड़ पछाड़ से मन को मुक्त कीजिए और ज़िंदगी के दूसरे रसों का भी स्वाद लीजिए। अच्छा लगेगा!’ साथ ही उन्होंने कहा,’ यह पोस्ट राजनीतिक नहीं है। यह तो एक करोड़ रोजगार समाप्त होने के साथ अर्थव्यवस्था की बदतर स्थिति का प्रतीक है।’