चेन्नई 5 मार्च। सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को राजनीति में आने की घोषणा के बाद पहली बार अपने समर्थकों को संबोधित किया।
जनता को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा, जयललिता नहीं रहीं और करुणानिधि बीमार हैं। तमिलनाडु को एक नेता की जरूरत है। मैं आऊंगा और उस खाली स्थान को पूर्ण करूंगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पता है राजनीति में सफर आसान नहीं है। यह संघर्षों और बाधाओं के माध्यम से एक यात्रा है, लेकिन मैं वैसा ही शासन को दे सकता हूं जो उन्होंने (एमजीआर) आम लोगों को दिया। मेरा विश्वास है कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं।
रजनीकांत ने चेन्नई में डॉक्टर एमजीआर एजुकेशनल और रिसर्च इंस्टीट्यूट में फिल्म इंडस्ट्री में अपने वरिष्ठ एमजी रामचंद्रन की मूर्ति का अनावरण भी किया। रजनीकांत ने तमिलनाडु के सत्ताधारी नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, राज्य सरकार और नेता पूछते हैं कि क्यों अभिनेता अपना मेकअप उतारकर राजनीति को अपना पेशा बना रहे हैं। मैं 67 वर्षीय हूं, आपने (सरकार) काम नहीं किया इसलिए मैं राजनीति में आया हूं।attacknews.in