नईदिल्ली 7 मार्च। महाराष्ट्र में कांग्रेस को मिलने वाली इकलौती राज्यसभा सीट के लिए कई दावेदार आ गए हैं. मामला इतना उलझ गया है कि खुद राहुल गांधी को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा.
राहुल ने नेताओं को ये कहकर बैरंग लौटा दिया है कि वो मां से बात कर फैसला करेंगे. गौरतलब है कि राहुल दो दिन के लिए विदेश जा रहे है और 10 तारीख को लौटकर ही तय करेंगे.
राहुल ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण और प्रभारी मोहनप्रकाश से लंबी बात की. उन्होंने कई नाम मांगे, लेकिन फैसला नही हो सका.
दरअसल महाराष्ट्र कोटे से कांग्रेस के दो नेता राजीव शुक्ला और रजनी पाटिल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. राजीव शुक्ला दो बार सीट पा चुके है लेकिन इस बार कांग्रेस के पास महज 42 वोट हैं. तो जाहिर है कि एक ही सीट मिलेगी.
राजीव शुक्ला को बाहरी बताकर कई कांग्रेसी उनका विरोध कर रहे है. पुराने नेता बी जी शिंदे कह रहे है इस बार सीट किसी पुराने और राज्य के नेता को ही मिले. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी चिदंबरम को एडजस्ट कर दिया गया था.
इस बार रजनी पाटिल मराठा कोटे से दावेदार है तो पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे दलित और वरिष्ठ नेता है. राजस्थान के प्रभारी और पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश पांडे की टिकट पिछली बार चिंदबरम के नाम पर काट दी गई थी, सो वो भी प्रबल दावेदार है.
इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व मंत्री विलास मुत्तेमवार, पूर्व सांसद विजय दर्डा समेत कई दावेदार हैं. कुछ लोग कह रहे है कि सबको मौका मिल चुका है, अब किसी नए को अवसर दिया जाए. एक सीट पर मचे घमासान से पूरी कांग्रेस परेशान है.
शिवसेना ने तो अनिल देसाई को फिर टिकट दे दिया, वहीं एनसीपी ने भी वंदना चव्हाण को रिपीट किया है. बीजेपी को तीन सीटे मिलेगी. इनमे से एक केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और एक धर्मेन्द्र प्रधान को मिल सकती है. तीसरी सीट पर नारायण राणे नज़र बनाए हुए हैं. फिलहाल बीजेपी उनको मनाने में जुटी है.attacknews.in