नयी दिल्ली/ धरमपुर 04 दिसंबर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल किया।
श्री गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में चुनाव अधिकारी एम रामचंद्रन के समक्ष पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया।
डॉ. सिंह तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडीज, सुशील कुमार शिंदे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया, पार्टी नेता आनंद शर्मा तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रस्तावक के तौर पर मौजूद थे।
राहुल ने मनमोहन से लिया आशीर्वाद
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने की आज अंतिम तिथि है और केवल श्री गांधी ने अपना नामांकन भरा है जिससे उनका पार्टी अध्यक्ष बनना तय है।
पार्टी नेताओं का कहना है कि अध्यक्ष पद के लिए श्री गांधी ने ही नामांकन दाखिल किया है और नामांकन पत्रों की जांच के बाद कल उन्हें पार्टी अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है।
राहुल मिले प्रणव से
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भेंट की और उनसे आशीर्वाद लिया।
गुजरात: राहुल के नामांकन पर पीएम मोदी का निशाना, कहा- औरंगजेब राज मुबारक
वहीं पीएम मोदी ने धरमपुर में गुजरात रैली में राहुल के नामांकन भरने को लेकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने गुजरात के उधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को औरंगजेब काल बताया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के एक बयान का हवाला देते हुए यह बात कही। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक चैनल से बातचीत के दौरान राहुल की ताजपोशी की तुलना मुगलकाल से कर दी थी।
वहीं रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए तब चुनाव हुआ? जब उनकी जगह औरंगजेब आए तब चुनाव हुआ? यह तो पहले ही पता था कि जो बादशाह है उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि औरंगजेब राज उनको मुबारक। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गुजरात का अपमान किया है। कांग्रेस गुजरात से किसी भी नेता को बर्दाश्त या स्विकार नहीं किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश बडा है और हमारे 125 करोड देशवासी ही भारत के भाग्य विधाता हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कांग्रेस खुद को सेक्युलर दिखाती थी लेकिन अब हर कोई देख रहा है कि वह इस चुनाव में क्या कर रहे हैं, पार्टी कहां जा रही है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मुस्लिम भी कांगे्रस के असली व्यवहार को समझ गए हैं।attacknews.in