Home / राजनीति / राहुल गांधी ने मानसरोवर का जल और पत्थर राजघाट पर चढ़ाकर भारत बंद सभा में कहा:एक होकर विपक्ष भाजपा को हरा देगा attacknews.in
भारत बंद

राहुल गांधी ने मानसरोवर का जल और पत्थर राजघाट पर चढ़ाकर भारत बंद सभा में कहा:एक होकर विपक्ष भाजपा को हरा देगा attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 सितंबर । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और राफेल मामले को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि 2019 में विपक्षी दल मिलकर भाजपा को हराएंगे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पिछले साढ़े चार वर्षों में भारत के लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है।

भारत बंद’ के तहत रामलीला मैदान के निकट आयोजित विरोध प्रदर्शन में गांधी ने कहा, ‘2014 में नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था । जनता ने भरोसा कर उनकी सरकार बनवायी । अब लोगों को साफ़ एहसास हो गया उन्होंने साढ़े चार साल में क्या किया।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी जी सही कहते हैं कि जो उन्होंने साढ़े चार साल में वो किया जो 70 साल में नहीं हुआ । अब लोगों को पता चल गया है कि उन्होंने साढ़े चार साल में हिंदुस्तानियों को आपस में लड़वाया। एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़वाया। जातियों को लड़वाया।’ राहुल ने दावा किया, ‘ महिलाओं पर अत्याचार होते रहे पर प्रधानमंत्री ख़ामोश रहे। पूरे देश में मोदी जी पेट्रोल डीज़ल और गैस पर विपक्ष में रहते हुए खूब बोलते थे, लेकिन अब एक शब्द नहीं बोलते हैं ।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि राफ़ेल के सवाल पर प्रधानमंत्री ख़ामोश हैं । एक मित्र उद्योगपति को 45 हज़ार करोड़ दे दिये । ये देश की आम जनता का पैसा है। नोटबंदी के नाम पर अपने मित्रों का काला धन सफ़ेद करवाया । फिर गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया। मंझोले और छोटे उद्योगों को बर्बाद कर दिया ।’

उन्होंने कहा, ‘आज बंद में शामिल सभी दल मिलकर मोदी को हरायेंगे । सब मिलकर भाजपा को हराने का काम करेंगे ।’ इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दूसरे नेताओं ने राजघाट से रामलीला मैदान तक मार्च किया।

कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ ‘भारत बंद’ बुलाया है।

महात्मा गांधी की समाधि पर चढ़या जल:-

राहुल गांधी कैलास मानसरोवर की यात्रा से लौट आए हैं और सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी तथा पवित्र जल और पत्थर चढ़ाया।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी कल रात वापस लौटे और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बार-बार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष के बुलाये गए ‘भारत बंद’ में शामिल हुए। वह बीते 31 अगस्त को इस धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे।

राहुल गांधी आज सुबह ‘भारत बंद’ के तहत आयोजित धरने और मार्च में शामिल होने राजघाट पहुंचे। उन्होंने बापू की समाधि पर श्रंद्धाजलि अर्पित की और कैलास मानसरोवर झील से लाया गया जल और वहां का पत्थर चढ़ाया।

कांग्रेस अध्यक्ष के राजघाट पहुंचने पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उनसे कैलास मानसरोवर के प्रसाद की मांग करते हुए दिखाई दिए।

दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी और वह कई हजार फुट नीचे आ गया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने कैलास मानसरोवर यात्रा का संकल्प लिया है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे