होसपेटे (कर्नाटक), 10 फरवरी। राफेल लड़ाकू विमान करार के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने हमले जारी रखते हुए आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राफेल आज देश में भ्रष्टाचार का ‘‘सबसे बड़ा मुद्दा’’ है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से यह बताने को कहा कि उन्होंने राफेल विमान का अनुबंध हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से लेकर अपने ‘‘दोस्त’’ को क्यों दे दिया।
कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बेल्लारी जिले से कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरू करते हुए राहुल ने अपनी पार्टी की पिछली सरकारों की नीतियों की आलोचना करने पर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लिया और कहा कि मोदी ‘‘रीयर व्यू मिरर को देखकर’’ देश चला रहे हैं, जिसके कारण ‘‘जीएसटी और नोटबंदी जैसी गलतियां हुई हैं।’’
राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान ‘‘व्यक्तिगत तौर पर’’ अनुबंध में बदलाव कराया ताकि वह इसे अपने एक ‘‘दोस्त’’ को दे सकें। उन्होंने कहा कि मोदी ने करार के बाबत उनके तीन सवालों के जवाब अब तक नहीं दिए हैं।
राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस की ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा’’ की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘आज राफेल विमान (करार) देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा मुद्दा है। मैं आपको इस बारे में कुछ चीजें बताना चाहता हूं।’’
राहुल ने कहा, ‘‘मोदीजी फ्रांस के पेरिस गए थे। फ्रांस में मोदीजी ने व्यक्तिगत तौर पर अनुबंध बदलवाया।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले राफेल का अनुबंध बेंगलूर स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल को दिया गया था, जो पिछले 70 साल से भारतीय वायुसेना के लिए विमान बना रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज बेंगलूर यदि अपने पैरों पर खड़ा है तो इसकी एक वजह एचएएल भी है। मोदीजी ने बेंगलूर और एचएएल से राफेल का अनुबंध लेकर अपने दोस्त को दे दिया।’’
राहुल ने कहा, ‘‘हमने मोदी से तीन सवाल पूछे हैं – मोदीजी, आपने किस आधार पर एचएएल से अनुबंध लेकर अपने दोस्त को दे दिया और किस कारण से ऐसा किया? आपने बेंगलूर से उसके युवाओं का भविष्य क्यों छीन लिया? अपने दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए आपने ऐसा क्यों किया?’’
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा सवाल – आपके नए अनुबंध में विमान की कीमत बढ़ी या घटी?
तीसरा सवाल – जब आपने पेरिस में यह फैसला किया और जब भारत के रक्षा मंत्री गोवा में मछली खरीद रहे थे, तो क्या आपने कैबिनेट की सुरक्षा समिति (सीसीएस) से इजाजत ली थी? हां या नहीं।’’
राहुल ने कहा कि मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने संबोधन में एक घंटे तक भाषण दिया, लेकिन राफेल पर कुछ नहीं बोला।
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह नौकरियां पैदा करने के अपने चुनावी वादे पूरे करने में नाकाम रही है।
राज्य में बी एस येदियुरप्पा के शासनकाल का हवाला देते हुए राहुल ने आरोप लगाया, ‘‘मोदीजी भ्रष्टाचार की बातें करते हैं। कर्नाटक में उनकी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।’’ भाजपा ने येदियुरप्पा को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है। भ्रष्टाचार के आरोप में येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
चार दिन की कर्नाटक यात्रा में राहुल बेल्लारी, कोप्पल, रायचूर, कलबुर्गी और बीदर जिले में जाएंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे, रोडशो करेंगे और किसानों एवं अन्य तबकों से मुखातिब होंगे।
बेल्लारी से यात्रा की शुरुआत करने की अहमियत इसलिए है, क्योंकि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में इसी जिले से संसद में प्रवेश किया था। उस वक्त सोनिया ने भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को हराया था। बाद में सोनिया ने बेल्लारी सीट से इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट अपने पास रखी थी।
मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें अतीत की बातें छोड़कर अपना काम करना शुरू कर देना चाहिए।
राहुल ने कहा, ‘‘……आप (मोदी) पीछे की चीजें दिखाने वाले (रीयर व्यू) आईने में देखकर गाड़ी चलाते हैं, जिससे हादसे होंगे। यह देश रीयर व्यू मिरर देखकर नहीं चलाया जा सकता।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पीछे की चीजें दिखाने वाले आईने में देखकर ड्राइव करने के कारण वह जीएसटी और नोटबंदी जैसी गलतियां कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि मोदी ने कृषि संकट, बेरोजगारी, आदिवासियों एवं दलितों की समस्याओें के बारे में कुछ नहीं बोला, लेकिन अतीत की बातें बोलते रहे।
राहुल ने कहा पीएम मोदी को नसीहत दी कि वह राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से ‘‘शासन करना सीखें’’, क्योंकि वह ‘‘आगे देखने वाली सरकार चला रहे हैं।’’attacknews.in