नई दिल्ली 29 नवम्बर । राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान उनका नाम गैर-हिंदूओं के लिए बने रजिस्टर में दर्ज होने के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।
रजिस्टर की एक तस्वीर के आधार पर बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने इसमें खुद को हिन्दू नहीं लिखा है। विवाद गरमाने के बाद अब कांग्रेस ने दिल्ली और गुजरात में इस मामले में प्रेस कांफ्रेस कर सफाई दी है। कांग्रेस ने इसे बाजपा का मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया है।
जनेऊधारी हिंदू हैं राहुल गांधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरेजवाला ने गुजरात में इस मामले में प्रेस कांफ्रेस करते हुए राहुल गांधी को जनेऊधारी हिंदू बताया।
सुरेजवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी जी सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि जनेऊधारी हिंदू हैं। भाजपा को इस मामले में ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए।’
सुरेजवाला ने आगे कहा, ‘राहुल जी सोमनाथ मंदिर के विजिटर बुक में इंट्री की थी। जिस हस्ताक्षर की बात की जा रही है वो राहुल गांधी के नही हैं। साथ ही वो रजिस्टर भी वो नहीं है जो राहुल गांधी को हस्ताक्षर के लिए दिया गया था।
कांग्रेस ने जारी की विजिटर बुक की तस्वीर
विवाद को तूल पकड़ता देख कांग्रेस ने सोमनाथ मंदिर के ने रजिस्टर बुक की तस्वीर जारी की।
इस तस्वीर में राहुल गांधी ने लिखा है, ‘प्रेरणा देने वाला स्थल’, इसके साथ ही इसमें राहुल गांधी के हस्ताक्षर भी हैं।
कांग्रेस ने कहा, ‘सोमनाथ मंदिर में केवल एक ही आगंतुक पुस्तिका में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वयं हस्ताक्षर किये हैं। अन्य कोई भी तस्वीर पूरी तरह से बनावटी और फर्जी है।’
बता दें कि गुजरात के चुनावी दौरे पर गए राहुल गांधी ने बुधवार को सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए थे। इस दौरान ऐसी बातें सामने आईं थी कीं राहुल गांधी ने गैर-हिंदूओं के लिए बने रजिस्टर में अपना नाम दर्ज किया है।
राहुल के परनाना ने नहीं बनवाया सोमनाथ मंदिर: PM मोदी
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के मुद्दे पर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘आज सोमनाथ का पताका पूरे विश्व में फहर रहा है। आज जिन लोगों को सोमनाथ याद आ रहे हैं, इनसे एक बार पूछिए कि तुम्हें इतिहास पता है? तुम्हारे परनाना, तुम्हारे पिता जी के नाना, तुम्हारी दादी मां के पिता जी, जो इस देश के पहले प्रधानमंत्री थे। जब सरदार पटेल सोमनाथ का उद्धार करा रहे थे तब उनकी भौहें तन गईं थीं।’attacknews.in