गांधीनगर 11 नवम्बर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार को जीएसटी पर घेरा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को पांच अलग-अलग टैक्स नहीं चाहिए.
कांग्रेस उपाध्यक्ष तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान गांधीनगर के चिलोबा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने जीएसटी को एक बार फिर गब्बर सिंह टैक्स करार दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि देश को गब्बर सिंह टैक्स नहीं चाहिए. देश में एक ही टैक्स होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि कांग्रेस पार्टी और हिंदुस्तान की जनता ने बीजेपी पर दबाव डाला और 28 फीसदी से काफी आइटम उन्होंने 18 फीसदी में ला दिए. मगर अभी हम खुश नहीं हैं.attacknews
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि अभी हम रुकेंगे नहीं. हिंदुस्तान को पांच अलग-अलग टैक्स नहीं चाहिए. एक टैक्स चाहिए. जीएसटी में स्ट्रक्चरल बदलाव चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पांच उद्योगपतियों की मदद करती है.